Gang Rape : बेटे की चाहत में गई महिला से ‘बाबा’ ने दोस्तों संग किया दुष्कर्म

पंजाब के तरन तारन से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें एक पाखंडी बाबा ने अपने दो दोस्तों के साथ महिला से गैंगरेप किया। जब इस मामले का खुलासा हुआ तब बाबा ने महिला के पैरों में अपनी पगड़ी रखकर माफी मांगने लगा। पुलिस ने महिला के बयान पर केस दर्ज करते हुए आरोपी पाखंडी बाबा के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: August 11, 2024 10:43 pm

Gang Rape की ये घटना पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ से 200 km दूर तरन तारन जिले की है, जहां एक महिला बेटे की चाह में अपनी इज्जत लुटवा बैठी। महिला के साथ एक फर्जी बाबा ने अपने दो दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। उसके बाद वह वहां से भाग गया, महिला ने पुलिस के सामने आरोपी बाबा के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

 ये है मामला

घटना तरन तारन जिले की है। यहां का एक दंपति बेटे की चाह में कुछ भी करने को तैयार था। उन्हें किसी भी कीमत पर बेटा चाहिए था और इसी क्रम में  उनको किसी ने पास ही सीतो माह झुग्गियों में रहने वाले बाबा कुलवंत सिंह के बारे में बताया। इसलिए एक दिन वह दंपत्ति उस बाबा के पास गए और जाकर अपनी समस्या बताई और बाबा ने बोला कि वह अपनी तंत्र विद्या से  उसे बेटा दिला देगा।

महिला बाबा के जाल में फंस गई। उसके बाद उसने महिला व उसके पति को कोल्ड ड्रिंक पिलाई। जाते वक्त बाबा ने पति को नसीहत दी कि उसको सीधा घर जाकर नहाना होगा, और उसके बाद रात को 9:00 बजे  वह फर्जी बाबा महिला के घर आया और उसको उठाकर ले गया, जहां सबसे पहले उसने और उसके बाद उसके दो दोस्तों ने महिला के साथ Gang Rape की घटना को अंजाम दिया। उसके बाद सभी वहां से भाग खड़े हुए, महिला ने घर जाकर सबसे पहले अपने पति को इस घटना की जानकारी दी और उसके बाद पुलिस में बाबा के खिलाफ केस दर्ज कराई।

पुलिस का बयान

तरन तारन के एसपी  अजय राज सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही पाखंडी बाबा की गिरफ्तारी होगी और उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :-

Wife ने अवैध संबंध के लिए रची साजिश, ऐसे करा दी पति की हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *