Gaza war: उत्‍तरी गाजा को बर्बाद कर इजरायल हटा

उत्‍तरी गाजा ( Northern Gaza) से इजरायली सेनाएं ( Israeli forces) हट गई हैं। लेकिन सेना ने यह भी कहा है कि जब वह चाहेगी,फिर लौट आएगी। लोग अपने घरों को देखने जा रहे हैं। उत्‍तरी गाजा का जबालिया ( Jabalia) राहत शिविर पूरी तरह खंडहर बन गया है। हजारों इमारतें घ्‍वस्‍त हो गई हैं। जहां- तहां लाशें पड़ी दिखती हैं। अस्‍पतालों में लगातार शव लाये जा रहे हैं।

Israel Hamas war symbolic picture
Written By : रामधनी द्विवेदी | Updated on: May 31, 2024 8:40 pm
  1. 20 दिन की कार्रवाई में जबालिया राहत शिविर पूरी तरह नष्‍ट हो गया है। अब वहां संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका बन गई है। इजरायली सेना ने सभी नागरिक सुविधाओं को बर्बाद कर दिया है। स्‍कूल- कालेज, अस्‍पताल सब नष्‍ट हो गये हैं। चारों तरफ मलबा पड़ा है। लोग उसी में रहने लायक जगह तलाश रहे हैं।

बंधकों के परिजन नेत्‍यनाहू से नाराज

दक्षिणी गाजा के राफा इलाके में इजरायली सेना अब भी घुसती जा रही है। मध्‍य गाजा ( central Gaza) मे एक परिवार कार से जा  रहा था जिसपर हमला हुआ और तीन लोग मारे गये। ये लोग शरणार्थियों के लिए किचन चला रहे थे। बंधक ( Hostage) बनाये गये इजरायलियों के परिजनों के फोरम ने इजरायल सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने उन लोगों को अधर में छोड़ दिया है। नेत्‍यन्‍याहू युद्ध को लंबा खींचना चाहते हैं। अभी तक लगभग 82 बंधक हमास के कब्‍जे में बताये जाते हैं।

हमास ही करेगा गाजा और वेस्‍ट बैंक पर राज  

हमास ने कहा है कि वह अपने संगठन को खत्‍म नहीं करेगा। हमास के राजनीतिक ब्‍यूरो के हेड इस्‍माइल हानियेह ( Ismail Haniyeh)  ने कहा कि हमास युद्ध के बाद भी प्रभावी बना रहेगा। जो लोग यह कहते हैं कि इसके बाद क्‍या होगा,उन्‍हें जान लेना चाहिए कि हमास बदला नहीं है। पीएलओ के अंतर्गत एकीकृत नेतृत्‍व के नीचे हम राष्‍ट्रीय फलस्‍तीनी योजना पर काम करते रहेंगे। यही गाजा और पश्चिमी बैंक का काम देखेगी।  हमने इसकी बहुत बड़ी कीमत दी है तो इसे छोड़ने नहीं जा रहे। बंधकों को रिहा करने और बदले में कैदियों की रिहाई पर हमारा स्‍टैंड बदला नहीं है। यह पूरी तरह युद्ध बंद होने और गाजा से इजरायल के जाने पर ही संभव होगा।

लेबनान पर हवाई हमला

इजरायल ने लेबनान के दक्षिणी हिस्‍से के शहर नकोरा पर हवाई हमले किए हैं।इसमें चिकित्‍सा टीम का एक व्‍यक्ति मारा गया और एक घायल हुआ है। ये हमले लेबनान की ओर से किए गए ड्रोन हमलों के बाद किए गए। ड्रोन हमलों में कोई नुकसान नहीं हुआ। उधर यमन के हुती लड़ाकों ने लाल सागर में अमेरिकी विमान वाहक पोत पर हमला किया है। नुकसान की जानकारी नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *