बंधकों के परिजन नेत्यनाहू से नाराज
दक्षिणी गाजा के राफा इलाके में इजरायली सेना अब भी घुसती जा रही है। मध्य गाजा ( central Gaza) मे एक परिवार कार से जा रहा था जिसपर हमला हुआ और तीन लोग मारे गये। ये लोग शरणार्थियों के लिए किचन चला रहे थे। बंधक ( Hostage) बनाये गये इजरायलियों के परिजनों के फोरम ने इजरायल सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने उन लोगों को अधर में छोड़ दिया है। नेत्यन्याहू युद्ध को लंबा खींचना चाहते हैं। अभी तक लगभग 82 बंधक हमास के कब्जे में बताये जाते हैं।
हमास ही करेगा गाजा और वेस्ट बैंक पर राज
हमास ने कहा है कि वह अपने संगठन को खत्म नहीं करेगा। हमास के राजनीतिक ब्यूरो के हेड इस्माइल हानियेह ( Ismail Haniyeh) ने कहा कि हमास युद्ध के बाद भी प्रभावी बना रहेगा। जो लोग यह कहते हैं कि इसके बाद क्या होगा,उन्हें जान लेना चाहिए कि हमास बदला नहीं है। पीएलओ के अंतर्गत एकीकृत नेतृत्व के नीचे हम राष्ट्रीय फलस्तीनी योजना पर काम करते रहेंगे। यही गाजा और पश्चिमी बैंक का काम देखेगी। हमने इसकी बहुत बड़ी कीमत दी है तो इसे छोड़ने नहीं जा रहे। बंधकों को रिहा करने और बदले में कैदियों की रिहाई पर हमारा स्टैंड बदला नहीं है। यह पूरी तरह युद्ध बंद होने और गाजा से इजरायल के जाने पर ही संभव होगा।
लेबनान पर हवाई हमला
इजरायल ने लेबनान के दक्षिणी हिस्से के शहर नकोरा पर हवाई हमले किए हैं।इसमें चिकित्सा टीम का एक व्यक्ति मारा गया और एक घायल हुआ है। ये हमले लेबनान की ओर से किए गए ड्रोन हमलों के बाद किए गए। ड्रोन हमलों में कोई नुकसान नहीं हुआ। उधर यमन के हुती लड़ाकों ने लाल सागर में अमेरिकी विमान वाहक पोत पर हमला किया है। नुकसान की जानकारी नहीं हुई है।