Haryana Election 2024: हरियाणा में AAP के साथ चुनाव लड़ेगी कांग्रेस ?….राहुल ने दिए संकेत

बीजेपी को छोड़कर हरियाणा में कोई भी दल बिना गठबंधन के चुनावी मैदान में उतरने का साहस नहीं दिखा पा रही है. अब कांग्रेस ने हरियाणा में आम आदमी पार्टी यानी AAP के साथ चुनाव गठबंधन करने के संकेत दिए हैं. ये संकेत कोई और नहीं बल्कि राहुल गांधी ने दिया.

Written By : संतोष कुमार | Updated on: September 3, 2024 11:17 am

Haryana Election 2024 : AAP से मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं राहुल गांधी

हरियाणा विधानसभा का चुनाव राहुल गांधी आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ना चाहते हैं. कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी ने इसके संकते दिए. CEC की बैठक में राहुल ने पूछा कि क्या हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ने से नुकसान नहीं होगा. क्या वहां गठबंधन की कोई संभावना बन सकती है. उनके इस सवाल का जवाब पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिया. हुड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ज्यादा सीटें मांग रही हैं, इसलिए उनसे गठबंधन कर पाना मुश्किल है.

AAP को 3 से 4 सीट दी जा सकती है- हुड्डा

हरियाणा में सीएम पद के प्रबल दावेदार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने AAP से गठबंधन को लेकर कहा कि पार्टी को तीन से चार सीटें दी जा सकती हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी की ख्वाहिश बड़ी है, इसलिए गठबंधन कर पाना मुश्किल है. राहुल गांधी ने फिर भी कहा कि इंडिया गठबंधन के वोट ना बंटे ऐसी कोशिश करनी चाहिए. आप लोग देखिए क्या संभव है.

आप-कांग्रेस के कई नेता कर चुके हैं गठबंधन से इनकार

कांग्रेस और आप ने लोकसभा चुनाव हरियाणा, गुजरात, गोवा, दिल्ली और चंडीगढ़ में मिलकर लड़ा था. हालांकि कांग्रेस और आप के कई नेता अब साथ चुनाव लड़ने की बात से इंकार कर चुके हैं. हरियाणा कांग्रेस प्रदेश में अकेल दम पर चुनाव लड़ना चाहती है. वो AAP या SP को सीटें देने के मूड में नहीं. पार्टी का मानना है कि हरियाणा में कांग्रेस का माहौल अच्छा है और उसे गठबंधन की जरूरत नहीं है.

शैलजा ने भी अकेले चुनाव लड़ने की कही है बात

हरियाणा कांग्रेस में बड़ा चेहरा और पार्टी की दलित नेता कुमारी शैलजा भी कह चुकी है कि कांग्रेस राज्य में मजबूत है और Haryana Election 2024 में अकेले उतरेगी. इस साल की शुरुआत में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि AAP अपने दम हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

कांग्रेस के प्रदर्शन में हुआ है सुधार

लोकसभा चुनाव-2024 में हरियाणा में कांग्रेस के प्रदर्शन अच्छा रहा है. उसने 10 में से 5 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, आप 3.94 वोट शेयर के साथ तीसरे स्थान पर रही थी. हरियाणा में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 90 में से 31 सीटों पर जीत दर्ज की थी. उसका वोट शेयर 28.08 प्रतिशत था. वहीं, 2014 के चुनाव में उसे महज 15 सीटों पर जीत मिली थी.

ये भी पढ़ें :-  हरियाणा में चुनाव की तारीख बढ़ने पर अनिल विज ने कांग्रेस पर कसा ऐसे तंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *