भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हराया, निसंका का शतक गया बेकार

एशिया कप (Asia Cup) के सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में भारत(India) की सुपर ओवर (Super Over) में रोमांचक जीत हुई। सुपर ओवर में अर्शदीप सिंह(Arshdeep Singh) ने दिए सिर्फ 2 रन, कप्तान सूर्या ने मारा विनिंग शॉट। पतुम निसंका (Nissanka) का शतक नहीं दिला सका श्रीलंका (Sri Lanka) को जीत।

Written By : ध्रुव गुप्ता | Updated on: September 27, 2025 8:27 am

दुबई(Dubai) में खेला गया सुपर-4 का आखिरी मुकाबला सुपर ओवर में गया और भारत जैसे-तैसे जीतने में कामयाब रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के अर्धशतक और तिलक वर्मा (Tilak Varma)- संजू सैमसन (Sanju Samson) की साझेदारी की बदौलत 202 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था। जवाब में श्रीलंका ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और पतुम निसंका ने शानदार शतक ठोका, लेकिन आखिरी गेंद पर स्कोर बराबर हो गया। सुपर ओवर में अर्शदीप की सटीक गेंदबाजी से भारत आराम से मैच जीतने में सफल रहा।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। भारत को पहला झटका तब लगा जब शुभमन गिल दूसरे ही ओवर में तीक्षणा के शिकार बने। आज भी अभिषेक शर्मा ने वही किया जो वो रोज करते हैं। अभिषेक आए, मैदान के चारों ओर चौके-छक्के बरसाए और 61 रनों की तूफानी पारी खेलकर चले गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव और पूर्व कप्तान हार्दिक पंड्या आज भी फेल रहे और जल्दी आउट हो गए। तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने जिम्मेदारी ली और मिडिल ओवरों में खेल की गति को गिरने नहीं दिया। तिलक और संजू के बीच सिर्फ 42 गेंदों में 66 रनों की साझेदारी हुई। इनिंग की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल ने छक्का जड़ा और भारत का टोटल स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया।

श्रीलंका की गेंदबाजी आज साधारण नजर आई। उनके इस टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज नुवान तुषारा विकेट नहीं निकाल पाए और 4 ओवर में 43 रन खा गए। बाकी बचे गेंदबाजों को 1-1 विकेट जरूर मिला, लेकिन सबकी इकॉनमी 9 रन प्रति ओवर से ज्यादा रही।

श्रीलंकाई टीम 203 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने आई लेकिन पहले ही ओवर में कुसल मेंडिस हार्दिक की गेंद पर स्लिप में खड़े शुभमन को कैच थमा बैठे। उसके बाद दुबई में निसंका और कुसल परेरा की आंधी आई और भारतीय गेंदबाजों को मानो उड़ा कर ले गई। दोंनो बल्लेबाजों ने महज 70 गेंदों में 127 रन बना लिए और श्रीलंका को मजबूत स्थिती में लाकर खड़ा कर दिया। मैच का टर्निंग पॉइंट था 13वां ओवर जब वरुण चक्रवर्ती ने मेंडिस को स्टंप आउट करा दिया और उसके बाद भारत को लगातार विकेट मिलते रहे। आखिरी तीन ओवरों में श्रीलंका को जीत के लिए 33 रन चाहिए थे और निसंका अपना शतक पूरा कर चुके थे। फिर 18वें ओवर में अक्षर ने 10 रन और 19वें ओवर में अर्शदीप ने 11 रन दिए और आखिरी छह गेंदों में 12 रन बचे थे और गेंद हर्षित राणा के हाथ में थी जो तब तक काफी महंगे साबित हुए थे।

20वें ओवर की पहली गेंद पर शतकवीर निसंका आउट हो जाते हैं और प्रेशर अब श्रीलंका पर था, लेकिन ओवर की पांचवी गेंद शानका के बल्ले के किनारे से लगकर बाउंड्री के पार चली गई। अंतिम गेंद शानका कनेक्ट तो नहीं कर पाए लेकिन 2 रन दौड़कर पूरे कर लिए और मैच सुपर ओवर में चला गया। अगर शानका डाइव नहीं मारते और दूसरे छोर पर ध्यान देते तो वो तीसरा और विजयी रन पूरा कर सकते थे।

सुपर ओवर में श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी करने आए कुसल परेरा जिन्हें अर्शदीप ने पहली बॉल पर आउट कर दिया। ओवर की पांचवी गेंद पर शानका के रन आउट का ड्रामा होता है, लेकिन अंपायर के उस फैसले से मैच के नतीजे पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ा क्योंकि शानका अगली गेंद पर आउट ही हो गए। भारत को सुपर में सिर्फ 3 रनों का टार्गेट मिला जो कप्तान सूर्या ने पहली ही गेंद पर बना दिए।

अब रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें – Asia Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल, बांग्लादेश हारा

One thought on “भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हराया, निसंका का शतक गया बेकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *