India-Canada Row
भारत और कनाडा के रिश्ते में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। सोमवार को कनाडा पुलिस द्वारा भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों पर सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Niggar) की हत्या की साजिश में शामिल रहने के आरोप लगाने पर भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारत सरकार ने कनाडा के लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कनाडाई उच्चायुक्त को तलब करते हुए उसके छह अधिकारियों को 19 अक्टूबर तक देश छोड़कर जाने का आदेश दिया है। इसके जवाब में कनाडा सरकार ने भी भारतीय उच्चायोग के छह अधिकारियों को देश छोड़ने को कहा है। इस तरह दोनों देशों के डिप्लोमेटिक संबंध खत्म होने के कगार पर पहुंच गए हैं।
सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर का क्या है मामला
18 जून 2023 को कनाडा के सरे शहर के एक गुरुद्वारे से निकलते समय सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा पुलिस ने 3 मई को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने हत्या में भारत सरकार के अधिकारियों को आरोपी बताया है और इसी केस में जांच शुरू की है।
हरदीप सिंह निज्जर का जीवन परिचय
हरदीप का जन्म 11 अक्टूबर 1977 को पंजाब के जालंधर में हुआ था। 1990 में वह सिख उग्रवादी ग्रुप बब्बर खालसा से जुड़ा और उसी समय कनाडा भाग गया। उसके बाद इसने कनाडा में रहते हुए कई सिख उग्रवादी ग्रुप खड़े किए जिससे वह भारत के खिलाफ साजिश रच सके। वर्ष 1998 में हरदीप सिंह निज्जर ने कनाडा की रहने वाली एक लड़की से शादी की ताकि वहां की नागरिकता हासिल की जा सके।
निज्जर की हत्या के बाद अब तक क्या-क्या हुआ
India-Canada Row पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
विदेश मंत्रालय ने कनाडाई राजदूत स्टीवर्ट व्हीलर को तलब करते हुए कहां की उन्हें अब कनाडा सरकार पर भरोसा नहीं है इसलिए वह अपने उच्चायुक्त और अन्य अधिकारियों को वापस बुला रहे हैं।
कनाडा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने India-Canada Row पर क्या कहा
ट्रूडो ने बयान देकर बताया कि उन्हें अपने देश की जांच एजेंसी पर पूरा भरोसा है। इसके अलावा उन्होंने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात का भी जिक्र किया और इस मामले में दोनों देशों के आपसी सहयोग की बात की।
जस्टिन ट्रूडो का ट्वीट
My statement on the evidence brought forward by the RCMP against agents of the Government of India:https://t.co/kC6ZXzXXsG
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) October 15, 2024
यह भी पढ़ें
Israel Hezbollah Conflict में 500 लेबनानियों की मौत 1700 घायल, PM नेतन्याहू ने लोगों से की ये अपील