Israel Airstrike
मध्य पूर्वी देशों में जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही। मंगलवार और बुधवार को पेजर और वॉकी टॉकी में धमाकों के बाद लेबनान इस दर्द से उबर ही रहा था कि गुरुवार की रात इजराइल ने फिर से दक्षिणी क्षेत्र में हवाई हमला कर हिजबुल्लाह के हजार से ज्यादा रॉकेट लॉन्चर्स को बर्बाद कर दिया। इस हमले में सारे रॉकेट खाक हो गए। यह हमला गुरुवार को उस वक्त किया गया जब हसन नसरुल्लाह देश में अपने लोगों को संबोधित कर रहा था।
Israel Airstrike कब की गई
पेजर, वॉकी-टॉकी में धमाकों के अगले दिन गुरुवार रात आतंकी संगठन हिजबुल्लाह का चीफ हसन नसरुल्लाह लेबनान में अपने लोगों को संबोधित करते हुए बदला लेने की बात कह रहा था तभी उसी समय इजराइल के तीन फाइटर जेट ऊपर से गुजरते हुए गए और थोड़ी देर बाद दक्षिणी क्षेत्र में हिजबुल्लाह के आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया। इस हमले में सारे रॉकेट लॉन्चर्स खाक हो गए। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि जो रॉकेट लॉन्चर्स खाक हुए है, वे सभी आतंकी संगठन ने इजराइल पर हमला करने के लिए तैयार किए थे, लेकिन उल्टा हो गया।
चीफ हसन नसरुल्लाह ने क्या बयान दिया
हसन नसरुल्लाह ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि वह इस घटना से बहुत दुखी है और उचित समय आने पर माकूल जवाब दिया जाएगा। इसने इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा कि वे लोग बदला जरूर लेंगे।
Israel Airstrike पर रक्षा मंत्री ने क्या कहा
रक्षा मंत्री यौव गैलेंट ने कहा कि अब उनका ध्यान गाजा से हटकर दक्षिणी लेबनान की तरफ हो गया है। उन्होंने कहा जिस तरह हमास के आतंकियों का सफाया किया, उसी तरह हिजबुल्लाह के आतंकियों का भी सफाया किया जाएगा। इस बार उन्होंने पूरे क्षेत्र से दहशतगर्दों के सफाई की कसम खा ली है। रक्षा मंत्री ने कहा कि जो भी देश ईरान का साथ देगा, उसे दुश्मन की तरह देखा जाएगा।
यह भी पढ़ें :- Lebanon Pager Attack के बाद मुस्लिम देशों का इजराइल पर फूटा गुस्सा