Israel Airstrikes
इजरायल ने शनिवार सुबह 2:30 बजे ईरान पर जबरदस्त एयरस्ट्राइक करी। यह हवाई हमला 1 अक्टूबर को ईरान द्वारा इजरायल पर हमला करने के बाद जवाब में दिया गया। एयर स्ट्राइक कम से कम 3 घंटे चलती रही, जिसमें ईरान के 20 ठिकानों पर खासकर मिलिट्री बेस पर जबरदस्त हवाई हमले किए गए। इन हमलों में तेहरान के ‘इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ‘ को भी जबरदस्त नुकसान हुआ।
अमेरिका ने Israel Airstrikes पर क्या बयान दिया
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायली हमले का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि सभी देशों को अपनी हिफाजत करने का हक है। इसके अलावा उन्होंने ईरान से जवाबी हमला नहीं करने को कहा है, ताकि मिडल ईस्ट में संघर्ष और ना बढ़े।
IDF प्रवक्ता डेनियल हगारी ने क्या बयान दिया
उन्होंने बयान देखकर ईरान को चेताया है कि अगर वे फिर से हम पर हमला करेंगे, तो इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। शनिवार को हुए हमले को उन्होंने आत्मरक्षा में किया हुआ हमला बताया। हमले के बाद उनके सारे फाइटर जेट्स सुरक्षित अपने स्थान पर पहुंच गए हैं।
इजरायल ने ईरान के किन तीन राज्यों पर किए हमले
इजरायल ने ईरान के तीन बड़े शहरों:- तेहरान, ईलाम और कुजेस्तान पर जबरदस्त हमले किए।
1 अक्टूबर को हुआ था इजराइल पर हमला
आज से 24 दिन पहले ईरान ने 180 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल को इजरायल की तरफ दागी। लेकिन इन हमलों से कोई नुकसान नहीं पहुंचा। ज्यादातर मिसाइल को इजरायल के सुरक्षा कवच आयरन डोम ने नाकाम कर दिया। ईरान की तरफ से यह हवाई हमला 27 सितंबर को हिजबुल्लाह के चीफ नसरुल्लाह को मार गिराने के जवाब में दिया गया था। इन हमलों से पूरे देश में दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर लिखा था कि ‘ ईरान ने आज रात एक बड़ी गलती की है जिसकी उसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी’।
यह भी पढे़ं
Israel Airstrike : हिजबुल्लाह के हजार रॉकेट लॉन्चर्स हुए तबाह, रक्षा मंत्री ने दी चेतावनी