Jammu-Kashmir में PM Modi की रैली से पहले कश्मीर को दहलाने की साजिश नाकाम…भारी मात्रा में हथियार बरामद

जम्मू- कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले कश्मीर को दहलाने की बड़ी साजिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दी है. सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया है. मुठभेड़ के बाद मौके से एम-4 कार्बाइन के साथ बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है.

कश्मीर में मोदी की रैली से पहले आतंकी हमले की कोशिश नाकाम
Written By : संतोष कुमार | Updated on: September 12, 2024 12:35 pm

PM Modi की रैली से पहले कश्मीर को दहलाने की साजिश

14 सितंबर को जम्मू कश्मीर के डोडा जिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले कश्मीर को दहलाने की साजिश नाकाम हो गई. सेना के जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया है. मुठभेड़ ऊधमपुर-कठुआ जिलों की सीमा पर बसंतगढ़ में हुई. मुठभेड़ स्थल से जनसभा स्थल की पहाड़ी रास्ते से दूरी करीब 65 किलोमीटर है.

जवानों ने दो आतंकियों को किया ढेर

बसंतगढ़ के ज्वालता टाप क्षेत्र में जैश के आतंकियों के छिपे होने की पुख्ता सूचना के आधार पर पश्चिमी कमान से सेना की एक पैरा स्पेशल फोर्स ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी टीम के साथ आपरेशन शुरू किया. घेराबंदी होते देख आतंकियों ने गोलीबारी कर भागने की कोशिश की, लेकिन सुरबलों ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया.

हथियारों का जखीरा बरामद

मारे गए आतंकियों के पास से जवानों ने M 4 कार्बाइन राइफल, एके राइफल, पिस्तौल, मैगजीन, मोबाइल फोन सहित बड़ी मात्रा में गोला-बारूद व अन्य सामान बरामद किया है.

मारे गए आतंकियों की तस्वीर जारी

मारे गए आतंकी करीब पांच माह पहले लोकसभा चुनाव में खलल डालने के लिए सीमा पार से घुसपैठ कर आए थे. तभी से ये कठुआ-ऊधमपुर-डोडा के जंगलों में घूम रहे थे और अब विधानसभा चुनाव में हमले का षड्यंत्र रचने की फिराक में थे. सेना ने मारे गए आतंकियों की तस्वीरें और उनसे बरामद हथियारों के साथ एक्स पर जानकारी साझा की है.

PM Modi के दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई

14 सितंबर को प्रधानमंत्री के जम्मू कश्मीर के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. वहीं पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. PM Modi की रैली को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें :Rajouri Terror Attack : जम्मू-कश्मीर में सेना पर आतंकी हमला, 1 जवान घायल !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *