यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 12 दिसंबर 2025 को जेपी ग्रीन्स गोल्फ कोर्स, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया गया, जिसमें देश के प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूलों के पूर्व छात्र बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस टूर्नामेंट में नौ प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों—शेरवुड कॉलेज, नैनीताल; मेयो कॉलेज, अजमेर; द लॉरेंस स्कूल, सनावर; मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स, सोनीपत; द सिंधिया स्कूल, ग्वालियर; बिशप कॉटन स्कूल, शिमला; सेंट जोसेफ्स स्कूल, नैनीताल; ला मार्टिनियर, लखनऊ तथा वेल्हम बॉयज़ स्कूल, देहरादून—के एलुमनी ने भाग लिया। कुल 108 गोल्फरों की भागीदारी के साथ यह आयोजन एनसीआर के सबसे बड़े और जीवंत एलुमनी खेल आयोजनों में शामिल रहा।
कड़े मुकाबले के बाद ला मार्टिनियर, लखनऊ ने ओवरऑल टीम चैंपियनशिप अपने नाम की, जबकि द सिंधिया स्कूल, ग्वालियर उपविजेता रहा। मेयो कॉलेज, अजमेर ने तीसरा स्थान हासिल किया और शेरवुड कॉलेज, नैनीताल चौथे स्थान पर रहा।
व्यक्तिगत श्रेणियों में ला मार्टिनियर, लखनऊ के भरत थापर ने ओवरऑल ग्रॉस खिताब जीता, जबकि मानव प्रकाश ने नेट विनर का पुरस्कार अपने नाम किया। इन उपलब्धियों ने टूर्नामेंट में ला मार्टिनियर की मजबूत दावेदारी को और भी सुदृढ़ किया।
प्रतिभागियों ने टूर्नामेंट के बेहतरीन आयोजन की भरपूर सराहना की। आयोजनकर्ता राजीव वर्मा (स्पॉटलाइट) तथा ध्रुवपाल सिंह (जेपी) की टीम को उत्कृष्ट कोर्स मैनेजमेंट, शानदार आतिथ्य और समग्र व्यवस्था के लिए विशेष रूप से सराहा गया। आयोजन का समापन सजीव संगीत, मनोरंजन, उम्दा रात्रिभोज और प्रीमियम पेय के साथ हुआ, जिसने खेल, उत्सव और एलुमनी सौहार्द का अनूठा संगम प्रस्तुत किया।
ये भी पढ़ें :-Film Review : तीखे संवाद और अद्भुत अभिनय से ‘धुरंधर ’ दर्शकों को बाँधे रखती है
https://shorturl.fm/esX6i
https://shorturl.fm/yaVZI
https://shorturl.fm/Hl2ms
https://shorturl.fm/1LEht
**neurosharp official**
Neuro Sharp is an advanced cognitive support formula designed to help you stay mentally sharp, focused, and confident throughout your day.