Land For Job Scam Case: लालू यादव को बड़ी राहत… दिल्ली की अदालत से मिली जमानत

जमीन के बदले नौकरी (Land For Job Scam Case) के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad) को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने लालू प्रसाद समेत अन्य आरोपियों को जमानत दे दी है.

जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू प्रसाद को बड़ी राहत
Written By : संतोष कुमार | Updated on: October 7, 2024 1:54 pm

लालू प्रसाद को बड़ी राहत
जमीन के बदले नौकरी (Land for Job)  मामले में RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव दिल्ली की एक अदालत से बड़ी राहत मिली है. सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव समेत अन्य आरोपियों को जमानत दे दी. इससे पहले लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव नौकरी के लिए जमीन मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे. लालू यादव की बेटी और पार्टी सांसद मीसा भारती भी उनके साथ थीं. मामले में अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी.

जमीन लेकर नौकरी देने का आरोप
पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहते हुए नियमों को ताक पर रखकर ग्रुप डी में लोगों को नौकरी के बदले उनकी जमीन अपने नाम लिखवा ली थी. कई लोगों ने बयान के जरिए यह आरोप लगाया था कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने जमीन लेकर उन्हें ग्रुप डी में नौकरी दी थी. इस मामले में 30 आरोपी शाम‍िल हैं.

18 सितंबर को जारी किया था समन
CBI ने मामले में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ भी जांच के लिए अर्जी लगाई है. इससे पहले 18 सितंबर को पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव सहित अन्य आरोपियों को समन जारी किया था.

CBI जांच को मिली थी मंजूरी
Land For Job Scam Case में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने CBI को लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जांच की मंजूरी दी थी. CBI ने इस मामले में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ जांच की अर्जी भी गृह मंत्रालय को दे रखी है. इस मामले में 15 अक्टूबर को सुनवाई होनी है.

ये भी पढ़ें: Lalu slams BJP : रेलवे को लेकर क्यों केंद्र पर लाल हुए पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *