वैभव सूर्यवंशी ने दो माह पहले ही भारत की अंडर-19 टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी।
इस बार के IPL Auction में बिहार के खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले है। उल्लेखनीय है कि आईपीएल का मेगा ऑक्शन सउदी अरब के जेद्दा में हो रहा है जहां दूसरे दिन सोमवार को वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान ने खरीदा। वैभव आईपीएल इतिहास में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होंगे।
उल्लेखनीय है कि बिहार की राजधानी पटना के निवासी ईशान किशन को मेगा ऑक्शन के पहले ही दिन रविवार को सन राइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ में खरीदा है। ईशान किशन को मुंबई इंडियन और दिल्ली कैपिटल दोनों खरीदना चाह रहे थे लेकिन सर्वाधिक बोली हैदराबाद ने लगाई। उधर गोपालगंज के साकिब हुसैन को कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने बतौर तेज गेंजबाज खरीदा है। साकिब का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था और 20 लाख में ही केकेआर ने खरीदा।
दूसरी तरफ दरभंगा के सुशांत मिश्रा को गुजरात टाइटंस ने 2.20 करोड़ में खरीदा है। सुशांत मिश्रा दरभंगा के अलीनगर प्रखंड के लटा तुमोलवस्टोरी के निवासी हैं और लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर हैं। वे अपने माता-पिता के साथ झारखंड में रहते हैं और झारखंड से ही क्रिकेट खेलते हैं। उधर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में 8 करोड़ में खरीदा। मुकेश कुमार पिछले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर रहे थे।
बिहार के ही रोहतास जिले के रहने वाले आकाशदीप को आईपीएल में हुई नीलामी में 8 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। आकाशदीप को लखनऊ ने खरीदा है। रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड अंतर्गत बड्डी गांव के निवासी आकाशदीप का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस तेज गेंदबाज पर 8 करोड़ रुपये की बोली लगाई। इस तरह खेल में भी पिछड़ा माने जाने वाले बिहार के क्रिकेट खिलाड़ियों का इस बार आईपीएल में जलवा रहा।
ये भी पढ़ें :-Delhi Premier League :आयुष और प्रियांश ने T20 क्रिकेट में रचा नया इतिहास !
y32z7u