धर्मशाला/लखनऊ:इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत का खराब फॉर्म लगातार टीम पर भारी पड़ता दिख रहा है। पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया, तब एक बार फिर टीम को पंत से उम्मीदें थीं। लेकिन कप्तान महज कुछ रन बनाकर आउट हो गए, जिससे टीम को 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
ऋषभ पंत की इस नाकामी के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका की प्रतिक्रिया कैमरे में कैद हो गई और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मैच के दौरान डगआउट में उनकी गंभीर और नाराज़गी भरी प्रतिक्रिया ने पंत के प्रदर्शन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पंत को पिछले साल मेगा ऑक्शन में संजीव गोयनका ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन इस सीज़न में उनका प्रदर्शन निवेश के अनुरूप नहीं रहा है। पंजाब के खिलाफ मुकाबले में मिचेल मार्श, ऐडन मार्करम और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज़ जल्दी आउट हो गए। इसके बाद उम्मीदें पंत और आयुष बडोनी पर टिक गई थीं।
हालांकि बडोनी ने 40 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेली और अब्दुल समद के साथ 81 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन पंत का जल्दी आउट होना निर्णायक साबित हुआ।
मैच के बाद क्या बोले पंत?
मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी में पंत ने हार के लिए टीम की खराब फील्डिंग को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा,
“बिल्कुल बहुत ज़्यादा रन दे दिए। जब आप गलत समय पर ज़रूरी कैच छोड़ेंगे, तो नुकसान उठाना ही पड़ेगा। हमने गेंद की लेंथ सही से नहीं पढ़ी। लेकिन अभी भी सपना ज़िंदा है। अगर हम अगले तीन मैच जीत लें, तो वापसी संभव है।”
उन्होंने यह भी माना कि हर बार टॉप ऑर्डर पर निर्भर रहना सही नहीं है और मिडिल ऑर्डर को भी ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए।
अंक तालिका में बदलाव
इस जीत के बाद पंजाब किंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स सातवें स्थान पर खिसक गया है। अब टीम के लिए प्लेऑफ की राह और मुश्किल हो गई है।
कप्तानी पर फिर उठे सवाल
संजीव गोयनका इससे पहले भी मैदान पर अपनी तीखी प्रतिक्रियाओं को लेकर चर्चा में रहे हैं। अब पंत के फॉर्म और रणनीति पर भी सवाल उठ रहे हैं। क्या पंत को कप्तानी जारी रखनी चाहिए या टीम को बदलाव की जरूरत है — यह सवाल अब ज़ोर पकड़ने लगा है।
यह भी पढ़ें:पहलगाम हमले का असर : भारत ने पाकिस्तान से आयात पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध