India v/s England: रोहित के दम पर भारत ने एक दिवसीय श्रृंखला जीती

रोहित शर्मा की जाबांज पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान में खेली जा रही एक दिवसीय श्रृंखला अपने नाम कर ली।

Written By : शशि झा | Updated on: February 9, 2025 11:32 pm

एक दिवसीय श्रृंखला  के इस मैच में इंग्लैंड के बेल डकेट और रूट के अर्धशतकों के सहारे बने 305 रनों का स्कोर बहुत बड़ा नहीं था तो कटक के काली मिट्टी की इस पिच के मिजाज को देखते हुए यह बहुत आसान भी नहीं था। लेकिन भारतीय पारी की शुरुआत से ही भारतीय ओपनर बल्लेबाजों कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने चमकदार खेल की बदौलत खेल पर पकड़ मजबूत कर अपनी बढ़त बना ली।

पिछले कुछ समय से खासकर टेस्ट मैचों में अपनी बल्लेबाजी के कारण काफी आ भारतीय के नाम कर दी।

शुभमन गिल ने भी काफी बढ़िया बल्लेबाजी की जिसके कारण मैच के बाद कप्तान ने उसे काफी सराहा। श्रेयस की बेहतरीन बल्लेबाजी इस मैच में भी जारी रही और दुर्भाग्यवश रन आउट होने से पहले उसने भारत को जीत के काफी करीब ला दिया। कप्तान के रूप में अपने 50वें मैच में रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की और अब वह एक दिवसीय मैचों में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के 351 छक्कों से केवल 13 का ही फासला रह गया है।

चैम्पियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारतीय कप्तान का इस तरह फॉर्म में आ जाना भारत के लिए बहुत अच्छा सकेत है।

भारत के ऑलराउंडरों रविन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल का बेहतरीन प्रदर्शन इस मैच में भी बदस्तूर बना रहा। रविन्द्र जडेजा ने जहां तीन विकट लिया और विजयी चैका भी लगाया, वहीं अक्षर पटेल ने एक बार मिडल ओवरों में टीम की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान की और 41 रनों पर नाबाद रहते हुए टीम को विजय के द्वार तक ला खड़ा किया। भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन फीका रहा लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने एक बार फिर किफायती गेंदबाजी की और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली।

विराट कोहली के लिए बेशक यह मैच बहुत अच्छा नहीं रहा जो भारत के लिए चिंता का सबब है और भारतीय खेल प्रेमी उम्मीद करेंगे कि चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले वर्तमान श्रृंखला के अहमदाबाद में खेले जाने वाले तीसरे मैच में एक दिवसीय मैचों का यह विश्व का दूसरा महानतम बल्लेबाज फार्म प्राप्त कर ले।

12 फरवरी को अहमदाबाद में तीसरा मैच होना है जिसमें भारत कुछ रिजर्व खिलाड़ियों को जरुर आजमाना चाहेगा और उसमें अर्शदीप, ऋृषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को शायद मौका दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें :-टी-20 क्रिकेट : जीत के साथ भारत ने अपने नाम की सीरिज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *