Subhash Patwari सहित सभी निर्विरोध चुने गये :
21 अगस्त 2024 को बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज( Bihar chamber of commerce and industry) के पदाधिकारियों एवं कार्यकारणी समिति के सदस्यों का वर्ष 2024-2025 का चुनाव के नाम वापस लेने कि अंतिम तिथि के उपरांत सर्वसम्मती से निर्विरोध निम्नांकित सदस्य एक बार पुनः पदाधिकारी चुने गए। चैंबर की ओर से नये नामों की घोषणा कर दी गई है।
कौन- कौन बने पदाधिकारी :
Subhash Patwari — अध्यक्ष
आशीष शंकर — उपाध्यक्ष
प्रदीप चौरसिया — उपाध्यक्ष
सुबोध जैन — कोषाध्यक्ष
पशुपति नाथ पाण्डेय — महामंत्री
कौन पुनः निर्विरोध कार्यकारणी सदस्य चुने गए :- पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों का भी निर्विरोध चुनाव हुआ है। इनमें कुछ सदस्यों को दोबारा कार्यकारिणी सदस्य बनने का मौका मिला है । दोबारा जिन सदस्यों को मौका मिला है उनके नाम इस प्रकार हैं।
अमर कुमार अग्रवाल, अनिल कुमार माहेश्वरी, आशीष प्रसाद, मो० बहजाद करीम, गोपाल कृष्ण, मुकेश कुमार, नवीन कुमार गुप्ता, पवन कुमार भगत, प्रदीप जैन, राकेश कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार अग्रवाल, संजय कुमार बैद, संतोष कुमार अग्रवाल, शशि गोयल.
पहली बार कार्यकारणी सदस्य चुने गए : कुछ सदस्य पहली बार कार्यकारिणी के सदस्य चुने गये हैं। इनके नाम इस प्रकार हैं। सुनील माखरिया, अभिषेक जैन, दिनेश प्रताप टिबडेवाल एवं बिनोद कुमार
बिहार चैंबर आफ कामर्स महत्वपूर्ण संगठन : बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ( Bihar chamber of commerce and industry) बिहार के उद्योगपतियों का महत्वपूर्ण संगठन है। उद्योग जगत की समस्यायों को समय- समय पर उठाने के साथ ही सरकार से समन्वय कर उनका समाधान यह संगठन कराता है। इसके साथ ही प्रदेश और केंद्र की सरकार को महत्वपूर्ण सलाह भी देता है।
बधाइयों का तांता : चैंबर के सदस्यों ने नये पदाधिकारियों को बधाई देने के साथ ही उम्मीद जताई है कि उद्योग जगत को आगे ले जाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। राजेश जैन , मुकेश जैन ने कहा कि नये पदाधिकारियों के नेतृत्व में संगठन और मजबूती से उद्यमियों की समस्यायों का समाधान करेगा।
Subhash Patwari
यह भी पढ़ें:-BJP से निराश Champai Soren बनायेंगे नई पार्टी