सूरत के सैयदपुरा इलाके में रविवार रात गणेश प्रतिमा पर पथराव के बाद एक वर्ग विशेष से जुड़े लोगों ने Police Station पर पत्थरबाजी की। बाद में ये पत्थरबाजी द्विपक्षीय हो गई। पथराव में दस से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए जिसमें डीसीपी विजय गुर्जर भी शामिल है।
भीड़ को तितर- बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। तमाम कोशिशों के बाद रात 3 बजे मामला शांत हुआ। वारदात से एक घंटे पहले रात 9:30 बजे भगवान गणेश जी के पंडाल में पूजा करने के दौरान टेंपो में सवार होकर आए 6 नाबालिग लड़कों ने की प्रतिमा पर पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया था। जिन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद आरोपियों के परिवार वाले और करीब 200 से ज्यादा लोगों ने सैयदपुरा थाने को चारों तरफ से घेर लिया और पत्थरबाजी करने लगे । पुलिस ने अब तक वारदात में शामिल 33 लोगों को गिरफ्तार किया है। शेष की तलाश जारी है।
यह है मामला
घटना रविवार रात 9:30 बजे की है, जब सैयदपुरा इलाके के पंडाल में लोग भगवान गणेश की पूजा कर रहे थे तभी इलाके में रहने वाले दूसरे पक्ष ने टेपों से आकर पत्थरबाजी शुरू कर दी। उसके बाद जैसे ही आरोपी भागने लगे आयोजकों ने सभी लड़को को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। लेकिन करीब एक घंटे बाद रात 10: 30 बजे आरोपियों के परिवार व इलाके के करीब 200 लोगों ने सैयदपुरा थाने को चारों तरफ से घेर लिया और हंगामा मचाने लगे।
थाने के सामने हुई पत्थरबाजी की घटना
रात 10: 30 बजे जब आरोपियों के परिवार वालो ने Police Station को चारों तरफ से घेर लिया, तभी दूसरी तरफ से पत्थरबाजी होने लगी और वह भी पुलिस पर । इस पत्थरबाजी में 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए जिनमें डीसीपी विजय गुर्जर भी शामिल है उसके बाद दोनों पक्षो में लगातार पत्थरबाजी होती रही। लेकिन कुछ देर बाद पत्थरबाजी इतनी बढ़ गई कि पुलिस ने भीड़ को तितर- बितर करने के लिए पहले लाठी- डंडे चलाएं, उसके बाद न मानने पर आंसू गैस के गोले भी दागे । रात 3 बजे तक पूरा इलाका शांत हो पाया ।
विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री ने क्या कहा
सूरत नगर के मंत्री नीलेश अकबरी ने कहा कि जिस तरह आज से कुछ साल पहले जम्मू- कश्मीर में सुरक्षा बलों पर पत्थऱ फेंके जाते थे , उसी तरह का पथराव आज देखने को मिला। लेकिन अब हम बर्दाशत नहीं करेंगे और पुलिस से आग्रह है कि जिसने भी पत्थर चलाया है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जाए।
गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने क्या कहा
गृह मंत्री ने कहा कि सुबह होने तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जो लोग गुजरात को जम्मू- कश्मीर बनाने चाहते है उन्हें पता होना चाहिए की देश में नरेंद्र मोदी जी की सरकार है । इसलिए जो भी आगे से ऐसी वारदात को अंजाम देने के बारे में सोच भी रहा होगा , वह सीधा जेल जाएगा।
पुलिस का बयान
डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने बताया कि हमनें Police Station पर पत्थरबाजी करने वाले 33 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और इलाके में अभी शांति है । डीसीपी ने लोगों से अपील करते हुए कहां कि वे अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दे । हालात नियंत्रण में है
यह भी पढ़ें :-
Crime News : मां-बाप ने बेटी को मार डाला और रची ऐसी खौफनाक साजिश..