Jitan Ram Manjhi
गांधी मैदान (Gandhi maidan) में आयोजित तीन दिवसीय एमएसएमई (MSME) मेले का उद्घाटन के बाद Jitan Ram Manjhi ने कहा कि इस कदम से हजारों रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। एमएसएमई विभाग में कर्मचारियों की कमी को दूर करने का भी आश्वासन उन्होंने दिया।
मंत्रालय का दायरा बहुत बड़ा :
सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने शुक्रवार को बिहार को बड़ी सौगात दी। (MSME) मंत्रालय की ओर से गांधी मैदान में आयोजित मेले में उन्होंने कहा कि जब मुझे इस विभाग की जिम्मेदारी मिली थी तो मैं इस विभाग को समझ नहीं पाया था। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा भी था कि यह कौन सा मंत्रालय मुझे दिए हैं।
इसके जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह मेरे सपनों का मंत्रालय है। आज मैं समझ पा रहा हूं कि इस मंत्रालय का दायरा बहुत बड़ा है, और सीधे रोजगार से भी जुड़ा हुआ है। देश के जीडीपी में एमएसएमई की 30.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है जो कृषि के बाद सर्वाधिक है। साथ ही मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर (Manufacturing centre) में इसकी हिस्सेदारी 34.4 प्रतिशत और एक्सपोर्ट में 46 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 18.35 करोड़ नौकरियों का यह सृजन किया है। बीते पांच साल में इसमें 15 गुना की वृद्धि हुई है। हालांकि बिहार की स्थिति बहुत उत्साहवर्धक नहीं है। अभी पांच करोड़ तीन लाख इकाइयां ही निबंधित हैं जबकि देश की आबादी 140 करोड़ है।
पूर्णिया व गया में इसी साल खुलेंगे टेक्नोलॉजी सेंटर :
उन्होंने कहा कि बिहार में एमएसएमई (MSME) मंत्रालय 10 टेक्नोलॉजी सेंटर (Technology center) की स्थापना करेगा। गया और पूर्णिया में टेक्नोलॉजी सेंटर (Technology center) इसी साल स्थापित किया जाएगा। गया में इसके लिए बिहार सरकार की ओर से जमीन भी दे दी है। अलावा अगले वित्तीय वर्ष में भी आठ और टेक्नोलॉजी सेंटर खोले जाएंगे। बता दें कि एक टेक्नोलॉजी सेंटर का प्रोजेक्ट कास्ट करीब 250 करोड़ रुपये का होता है। मांझी ने कहा कि इसके अलावा 10 एक्सटेंशन सेंटर (Extension center) भी खोले जाएंगे। अभी बिहार में सिर्फ एक एक्सटेंशन सेंटर है। मांझी ने कहा कि 10 कॉमन फैसिलिटी सेंटर (Common facility center) यानि समान सुविधा केंद्र भी बिहार में स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा एसटी /एससी हब भी खोलने की उन्होंने घोषणा की।
पीएम विश्वकर्मा योजना पर खर्च होंगे 13 हजार करोड़ : J
itan Ram Manjhi पीएम विश्वकर्म योजना (PM vishvkrma yojna) की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि 13000 करोड रुपये इस योजना के लिए आवंटित किया गया है। यह 5 वर्ष में 18 ट्रेड पर खर्च किया जाएगा। इस योजना के तहत 5 प्रतिशत ब्याज पर लोन दिया जाता है। मौके पर पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभुक लखीन्द्र ठाकुर को उन्होंने पुरस्कृत किया।
मेले में तरह-तरह के उत्पाद :
एमएसएमई(MSME) के मेले में किस्म किस्म के उत्पाद देखने को मिले। हैंडीक्राफ्ट से लेकर के औजार झाड़ू , गुड़िया सहित अन्य उत्पादों के स्टाल लगाए गए हैं। कार्यक्रम को एमएसएमई विकास कार्यालय के प्रमुख सी एस एस राव, संयुक्त निदेशक निखिल धनराज निप्पाणीकर, उद्योग निदेशक शेखर आनंद, बिहार इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (BIA) के महासचिव आशीष रोहतगी उद्योग विभाग के तकनीकी निदेशक शेखर रावत , एस एल बीसी के नवल किशोर मिश्र ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एमएसएमई के सहायक निदेशक ग्रेड वन संजीव कुमार वर्मा , संजीव आजाद, सुनील अग्निहोत्री सहित बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें:-हरियाणा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत