UP Board Compartment Exam 2024: जारी हुई कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख

UP Board Compartment Exam 2024: यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा की तिथि यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह(Bhagawati Singh) ने गुरुवार को घोषित कर दी। बोर्ड की जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा 20 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

Written By : आकृति पाण्डेय | Updated on: July 5, 2024 2:42 pm

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा (UP Board Compartment Exam 2024) की तारीख घोषित कर  दी है। यूपी बोर्ड परीक्षा में असफल हुए लाखों स्टूडेंट्स को पास होने का अवसर मिल रहा है। परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई 2024 के दिन किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में होगी।

परीक्षा में कितने स्टूडेंट्स  होंगे सम्मिलित

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा में इस बार कुल 44357 छात्र  भाग ले रहे हैं। इनमें से हाईस्कूल (Highschool) के 20729 और इंटर (Intermediate) के 23628 छात्र  शामिल हैं। परीक्षा केंद्र के भीतर परीक्षार्थियों को मोबाइल अथवा किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

किस दिन होगी यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट की परीक्षा

यूपी बोर्ड (UP Board Compartment Exam 2024), 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई 2024 के दिन किया जा रहा हैं। हाईस्कूल (Highschool) की परीक्षा सुबह 8 से 11.15 बजे तथा इंटरमीडिएट (Intermediate) की दोपहर बाद 2 बजे से शाम 5.15 बजे की पाली में आयोजित की जाएगी।

कैसे करें एडमिट कार्ड(Admit Card) डाउनलोड

छात्र आधिकारिक वेबसाइट http://upmpsp.edu.in पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल चेक कर  सकते हैं। बोर्ड ने 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा फॉर्म upmsp.edu.in पर जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स लास्ट डेट से पहले आवेदन कर अपना यह साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं।

 प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा

यूपी बोर्ड (UP Board)  की हाईस्कूल (Highschool) व इंटरमीडिएट (Intermediate) इम्प्रूवमेंट/कंपार्टमेंट प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exam) की तारीख भी बोर्ड ने जारी कर दी है। नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exam) का आयोजन 15 और 16 जुलाई को किया जाएगा। बोर्ड ने इस संबंध में भी ऑफिशियल नोटिस वेबसाइट पर जारी कर दिया हैं।

कौन से  डॉक्यूमेंट हैं जरूरी

यूपी बोर्ड (UP Board Compartment Exam 2024) दसवीं या बारहवीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी। ये कुछ दिन पहले ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर रिलीज किए जाएंगे। इसके बिना आपको परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें: CUET UG 2024 का रिजल्ट जानें कब तक होगा जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *