जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) और भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम( Indian cricket team) के बीच आज पांच मैचों की T20I सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब( Harare Sports Club) में खेला गया। पहले T20I मुकाबले में Zimbabwe ने बड़ा उलटफेर किया हैं। Zimbabwe ने Team India को 13 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने पांच मैचों की T20 सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली हैं।
टॉस जीतकर भारत ने किया गेंदबाज़ी का फैसला
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी Zimbabwe की टीम ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर महज 115 रन ही बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इण्डिया 19.5 ओवर में महज 102 रन बनाकर सिमट गई। Team India और Zimbabwe के बीच दूसरा T20 मुकाबला कल शाम 4:30 बजे से हरारे स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
भारत की गेंदबाज़ी
Zimbabwe की शुरुआत खराब रही। ओपनर बल्लेबाज इनोसेंट कैया (Innocent Kaia) बिना खाता खोले आउट होकर चलते बने। उनके बाद बेहतरीन बैटिंग कर रहे ब्रायन बेनेट (Brian Bennett) भी आउट हुए। वह 22 के निजी स्कोर पर चलते बने।मैधेवेरे (Wesley Madhevere) ने टिकने का प्रयास किया लेकिन उनको 21 के स्कोर पर रवि बिश्नोई(Ravi Bishnoi) ने चलता किया। सिकन्दर रजा (Sikandar Raza) भी अच्छी शुरुआत करने के बाद 17 रन बनाकर आउट होकर लौट गए। जोनाथन कैम्पबेल (Johnathan Campbell) अपना खाता भी नहीं खोल पाए। डियोन मेयर्स (Dion Myers) के बल्ले से 23 रन आए। एक के बाद एक विकेट गिरते जा रहे थे लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज क्लाइव मदंडे (Clive Madande) 29 रनों की नाबाद पारी खेल Zimbabwe को 100 के पार पहुंचा दिया। इस तरह Zimbabwe की पारी 9 विकेट पर 115 के कुल स्कोर पर समाप्त हुई। रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने धांसू गेंदबाजी करते हुए 13 रन देकर 4 विकेट झटके।
भारत की बल्लेबाजी
जवाबी पारी में खेलते हुए भारत की भी शुरुआत खराब रही। डेब्यू कर रहे ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) बिना खाता खोले चलते बने। उनके बाद रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) 7 और रियान पराग (Riyan Parag) 2 रन बनाकर आउट हुए और रिंकू सिंह ( Rinku Singh) ने भी निराश किया। वह खाता खोले बिना चलते बने। जुरेल ( Dhruv Jurel) 7 पर आउट हो गए। धीमी पिच पर गिल (Shubhman Gill) टिके थे लेकिन उनको रजा ने 31 रन पर बोल्ड कर भारत की कमर तोड़ दी । आवेश खान (Avesh Khan) ने कुछ अच्छे शॉट जड़कर 16 रन बनाए, बाद में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) मैच को करीब लेकर गए। अंतिम ओवर में 17 रन की ज़रूरत थी और एक ही विकेट बाकी था। सुंदर ये रन नहीं बना पाए और भारत की टीम 102 पर सिमट गई। सुंदर ने कुल 27 रन बनाए। भारत की Zimbabwe के खिलाफ तीसरी हार है। चतारा और रजा ने 3-3 विकेट झटके। पांच मैचों की सीरीज में अब मेजबान टीम आगे है ।