शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया (Indian Hockey Team) की ओर से अभिषेक(Abhishek) 18वें मिनट और हरमनप्रीत सिंह(Harmanpreet Singh) 13वें व 33 मिनट में गोल दागा। पूल स्टेज में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही कोच क्रेग फुल्टन और कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) की टीम ने अभी तक का सबसे बेहतरीन नतीजा हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर सनसनी फैला दी। ऑस्ट्रेलिया के लिये क्रेग थॉमस ने 25वें और ब्लैक गोवर्स ने 55वें मिनट में गोल दागा। इसके साथ ही भारत ने 3-2 से आस्ट्रेलिया को हराकर 52 साल बाद इतिहास रच दिया।
अब क्वार्टर-फाइनल में भारत…
अब 4 अगस्त को भारतीय टीम (Indian Team) ए ग्रुप की तीसरे स्थान की टीम से क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी। अभी इस टीम का नाम तय नहीं हुआ है, ब्रिटेन और जर्मनी से यह मैच हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया(Australia) की वापसी की कोशिशें नाकाम
हालांकि 25वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया(Australia) ने पहला गोल दागते हुए स्कोर को 2-1 कर दिया। तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही टीम इंडिया(Team India) ने फिर से अपनी बढ़त को मजबूत कर लिया। टीम इंडिया ने पहले क्वार्टर से ही फ्रंट फुट पर खेलना शुरू किया और दो मिनट के अंदर दो गोल दागकर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसने हर किसी को हैरान कर दिया। टीम के लिए 12वें मिनट में अभिषेक ने फील्ड गोल दागा और फिर अगले ही मिनट कप्तान हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर को भी गोल में बदल दिया। ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त लेने के बाद भी टीम इंडिया आराम की स्थिति में नहीं आ सकती थी और भारतीय खिलाड़ियों ने इसका ध्यान रखते हुए ऑस्ट्रेलिया(Australia) की कोशिशों को नाकाम किया।
लगातार दूसरा ओलंपिक पदक के लिए चुनौती पेश कर रही है Indian Hockey Team
भारत ओलंपिक में भारत पुरुष हॉकी(Indian Men’s Hockey) में लगातार दूसरा पदक जीतने की कोशिश में है। टोक्यो ओलंपिक में भारत में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीतकर हॉकी में 41 साल का ओलंपिक पदक का सूखा खत्म किया था। भारतीय टीम ने जर्मनी को एक रोमांचक मुकाबले में 5-4 से हराया था। इससे पहले भारत में आखिरी बार 1980 में हॉकी में ओलंपिक पदक जीता था। भारत में पुरुष हॉकी में आठ(8) ओलंपिक स्वर्ण सहित कुल 12 पदक जीते थे।
यह भी पढ़े: NEET UG 2024: सुप्रीम कोर्ट का विस्तृत फैसला, कहा-परीक्षा प्रक्रिया में सुधार की जरूरत है