Bihar Police Paper Leak : पुलिस की सर्तकता से पेपर लीक गैंग का हुआ पर्दाफाश

Bihar Police Paper Leak : BIHAR में आज पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 का पहला चरण आयोजित हुआ। इस परीक्षा में 17,87720 अभ्यार्थी हिस्सा लेगें और रिक्त पद 21,391 हैं। बुधवार को इस परीक्षा के पहले चरण में पेपर लीक होने ही वाला था कि बिहार पुलिस की सतर्कता की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: August 10, 2024 3:56 pm

Bihar Police Paper Leak : बिहार मेंपेपर लीक की बड़ी घटना होते-होते रह गई । ये परीक्षा आज यानी 07/08/2024 से लेकर 28/08/2024 तक होनी है। यह भर्ती परीक्षा बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए होनी है जिसमें लगभग 18 अभ्यार्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षायें अलग- अलग दिन आयोजित होगी और यह  छह चरण में होगी जैसे:-

पहला चरण- 7 August

दूसरा चरण- 11 August

तीसरा चरण- 18 August

चौथा चरण- 21 August

पांचवा चरण- 25 August

छठा चरण- 28 August

लेकिन इसी बीच बिहार पुलिस ने Paper Leak करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड किया है और गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है ।

यह है मामला

घटना  7 अगस्त यानि आज की है जब बिहार पुलिस को किसी गुप्त सूचना के आधार पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक गिरोह के शामिल होने की बात पता चली। गिरोह PAPER LEAK की यह वारदात बक्सर जिले में बनाए गए पंद्रह केंद्र में से किसी एक में करना चाहता था लेकिन पुलिस ने समय रहते इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने तलाशी के दौरान इनके पास से 250 एडमिट कार्ड बरामद किए । जिन्हें वे पेपर लीक करवाने के लिए इस्तेमाल करना चाहते थे । इस गिरोह में कई सदस्य है जो अब भी पूरे बिहार में घूम रहे हैं और शिकार की तलाश में है।

परिक्षार्थि भी शामिल

पुलिस के अनुसार, इस गिरोह में कई परीक्षार्थि भी शामिल है जो कि आरा, भभुआ, पटना समेत कई जिले के हैं और अभी भी गिरोह के सदस्यों से फोन से संपर्क  बनाए हुए हैं।

पुलिस का बयान

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद बताया कि अभी जांच चल रही है और विस्तृत जानकारी के लिए आरोपियों को रिमांड पर  लेकर पूछताछ की जाएगी ताकि कुछ और जानकारी हासिल की जा सके।

यह भी पढ़ें :-

UP STF ने मुख्तार अंसारी के गुर्गे पंकज यादव को एनकाउंटर में ढेर किया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *