Cyber Fraud गैंग के तीन गिरफ्तार, शेयर बाजार से अच्छे रिटर्न के नाम पर करते थे ठगी

दिल्ली में साइबर जालसाजी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। ये अंतरराज्यीय गिरोह शेयर बाजार में निवेश के नाम पर लोगों से ठगी करने का काम करता था। साइबर क्राइम पुलिस ने इस गिरोह के तीन लोगों को पंजाब और जयपुर से पकडा है।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: August 9, 2024 2:14 pm

Cyber Fraud का एक नया मामला सामने आया है । इसमें ठगी करने वाला एक गिरोह शेयर बाजार में निवेश के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे थे। इस गिरोह के कपिल गुरु, हरेंद्र और लक्ष्मीकांत नाम के तीन आरोपियों को आउटर दिल्ली की साइबर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह पूरे भारत में अब तक बहुत सारे लोगों को Cyber Fraud का शिकार बना चुका है। पुलिस ने अब तक की जांच के बाद इनके किसी चाइनीज लिंक के संपर्क में होने की भी बात कही है। इनके पास से चार मोबाइल और एक एटीएम कार्ड जब्त किया गया है।

ये है मामला

घटना 1 अगस्त की है जब पीतमपुरा निवासी विशाल ने साइबर पुलिस को बताया कि एक दिन वह ऐसे ही इंस्टाग्राम पर रील्स देख रहे थे कि उन्हें एक ऐड दिखा जिसमें लिखा था कि शेयर बाजार में निवेश कर अच्छा रिटर्न पाने के लिए यहां क्लिक करें, उन्होने उस लिंक पर क्लिक कर दिया। उसके बाद एक व्हाट्सएप ग्रुप ओपन हुआ जिसमें कई लोग मोटे रिटर्न का स्क्रीनशॉट पोस्ट कर रखे थे और लोगों से इन्वेस्ट करने के लिए कह रहे थे। विशाल के अनुसार, शुरू में उन्हें थोड़ा अजीब लगा लेकिन और लोगों के मैसेज से वह लालच में फंस गए। उन्होंने फटाफट 22 लाख रुपए इस लिंक के जरिए इन्वेस्ट कर दिए, लेकिन उसके बाद जब उन्होंने कुछ दिन बाद थोड़े पैसे निकालने की कोशिश की तब उन्हें एक भी पैसा नहीं निकला। तब उन्हें समझ में आया कि उनके साथ बहुत बड़ा धोखा हो गया है और वह ठगी के शिकार हो गए हैं।

पुलिस में शिकायत

जैसे ही उन्हें इस घटना के बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत आउटर दिल्ली के साइबर सेल में जाकर शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने भरोसा दिया कि वह जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेगी।

पुलिस की जांच

साइबर पुलिस की जांच में कई बातें सामने आईं। जैसे साईं गुरु इंटरप्राइजेज के नाम पर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में 10 लाख रुपए ट्रांसफर हुए, उसके बाद बैंक खातों से पता चला कि 5 दिनों में उस बैंक खाते में 60 लाख रुपए  का ट्रांजेक्शन हुआ था। इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए पाया कि इस अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर व अन्य आईडी पंजाब के खरड़ शहर की थी। उसके बाद पुलिस की छह टीमें  पंजाब के खरड़ शहर में गई।

कहां- कहां से पकड़े गए आरोपी

जब पुलिस की छह टीमें खरड़ पहुंची तो उन्होंने वहां से एक आरोपी कपिल गुरु को गिरफ्तार किया। उसके बाद, उससे पूछताछ के आधार पर, जयपुर से हरेंद्र व लक्ष्मीकांत को गिरफ्तार किया। ये तीनों ही इस तरह की ठगी के काम में शामिल थे और इनसे पुलिस और  पूछताछ के आधार पर जानकारियां इकट्ठा करेगी।

यह भी पढ़ें :-

Honor Killing : बहन ने किया लव मैरिज तो भाई ने बहनोई की कर दी हत्या

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *