Tel Aviv के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट्स अगले नोटिस तक रद्द, किराया होगा रिफंड!

Tel Aviv Flight Cancelled: एयर इंडिया ने तेल अवीव (Tel Aviv) के लिए अपनी सभी फ्लाइट्स को अगले नोटिस तक के लिए रद्द कर दिया है। जिन लोगों ने टिकट खरीद रखे हैं उनके पैसे वापस किए जायेंगे। 

Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: August 9, 2024 9:33 pm

Tel Aviv Flight Cancelled: इज़राइल गाजा युद्ध (Israel Gaza War) और इज़राइल ईरान के बीच तनातनी (Israel Iran Tension) के चलते मध्य पूर्व में तनाव ज्यादा बढ़ा हुआ है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया (Air India) ने इज़राइल के Tel Aviv के लिए अपनी उड़ानों को अगले नोटिस तक के लिए रद्द कर दिया है।

एयर इंडिया ने कहा है कि वह स्थिति पर लगातार नज़र बनाए हुए है। तेल अवीव आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को टिकट का पूरा किराया वापस किया जाएगा। एक्स पर एयर इंडिया ने पोस्ट कर कहा, “मध्य पूर्व (Middle East) के कुछ हिस्सों में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, तेल अवीव से आने-जाने वाली हमारी उड़ानों का निर्धारित संचालन तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक निलंबित किया जाता है।”

एयर इंडिया ने पैसों के रिफंड संबंधी जानकारी के लिए दिया फोन नंबर

एयर इंडिया ने कहा कि हम स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। मेहमानों और केबिन क्रू की सुरक्षा हमारे लिए सबसे पहली प्राथमिकता है। एयर इंडिया ने यह भी कहा कि फ्लाइट रद्द किए जाने और रिफंड से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यात्री 011-69329333/011-69329999 पर 24×7 संपर्क केंद्र पर डायल कर सकते हैं।

पहले भी की गई थी घोषणा

एयर इंडिया ने 2 अगस्त को घोषणा की थी कि वह मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के कारण 8 अगस्त तक तेल अवीव के लिए अपनी सेवाएं बंद कर रही है। इसके बाद अब उसने अपनी उड़ानें अगले नोटिस तक के लिए बंद कर दी हैं। हाल ही में टाटा समूह द्वारा अधिग्रहित ये एयरलाइन आम तौर पर नई दिल्ली से इज़राइल के लिए पांच साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है।

इस्माइल हानिया (Ismail Haniyeh) की हत्या के बाद इज़राइल ईरान के बीच बढ़ा है तनाव

Tel Aviv

बता दें कि ईरान की राजधानी तेहरान (Tehran) में 31 जुलाई को हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई थी। ईरान ने इसके लिए इज़राइल को जिम्मेदार बताया है और बदला लेने की बात कही है।

 

ये भी पढ़ें: Bangladesh News :पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण पर मोहम्मद यूनुस को दी बधाई, कहा- अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की उम्मीद करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *