Haryana Assembly Elections 2024
-…तो वोट देने न जाएं कांग्रेसी : विज
बिश्नोई समाज के त्यौहार को देखते हुए चुनाव आयोग ने हरियाणा में चुनाव की तारीख बढ़ा दी है. चुनाव की तारीख बढ़ाने पर सियासत भी शुरू हो गई है. आयोग द्वारा तारीख बढ़ाने का कांग्रेस ने विरोध किया है. कांग्रेस के विरोध को लेकर हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि अगर कांग्रेसियों को चुनाव की तारीखें पसंद नहीं हैं, तो वे वोट देने न जाएं.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बढ़ी तारीख
अनिल विज ने कहा कि चुनाव आयोग का तारीख बढ़ाने का मकसद वोट प्रतिशत को बढ़ाना है. अनिल विज ने कांग्रेस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने उनकी बात मानते हुए तारीख बढ़ाई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वोटकर सकें. विज ने कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया के बयान को अपरिपक्वता की मिसाल बताते हुए कहा कि कांग्रेसियों को अगर तारीखें पसंद नहीं आ रही हैं, तो उन्हें वोट नहीं देना चाहिए.
विज ने हुड्डा पर भी साधा निशाना
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को वेंटिलेटर पर पहुंचाने के आरोपों पर विज ने कहा कि हुड्डा के समय में स्थिति और भी खराब थी. विज ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासन में FIR तक दर्ज नहीं होती थी. महिलाओं को DGP ऑफिस के बाहर आत्महत्या करनी पड़ती थी. उन्होंने कहा कि हुड्डा वेंटिलेटर की बात कर रहे हैं, जबकि खुद वेंटिलेटर पर पड़े हुए हैं.
राहुल गांधी पर भी अनिल विज ने कसा तंज
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की डीटीसी बस में यात्रा करने और महंगाई के मुद्दे पर ड्राइवर और कंडक्टर से सवाल पूछने पर विज ने तंज कसा और कहा कि राहुल गांधी को 1947 से अब तक की महंगाई पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने राहुल गांधी के दादा और नानी पर आरोप लगाया कि उन्होंने इस मुद्दे की ओर ध्यान नहीं दिया.
आम आदमी पार्टी अब सिर्फ पंजाब में ही सक्रिय
आम आदमी पार्टी के किसान आंदोलन 2 के 200 दिन पूरे होने पर विज ने तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी अब सिर्फ पंजाब में ही सक्रिय है, जहां उनकी सरकार है.उन्होंने कहा कि शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों की चिंता पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को करनी चाहिए.
Haryana Assembly Elections : बीजेपी लगाएगी जीत की हैट्रिक
हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जीत का दावा करते हुए अनिल विज ने कहा कि बीजेपी हरियाणा में जीत की हैटट्रिक लगाएगी. उन्होंने कहा क उनके पास बीजेपी के 55 विजय उम्मीदवारों की लिस्ट है. विज ने कहा कि बीजेपी को इससे भी अधिक सीटें मिलेंगी.
ये भी पढ़ें:- हरियाणा में बिगड़ेगा बीजेपी और कांग्रेस का खेल?..JJP के दुष्यंत और चंद्रशेखर एक साथ