Atishi Marlena बनीं दिल्ली की तीसरी महिला सीएम
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) ने आज शनिवार 21 सितंबर को शपथ ग्रहण किया. राजनिवास में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसी के साथ आतिशी दिल्ली की सबसे युवा मुख्यमंत्री भी बन गईं और दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री भी बन गईं. शपथ ग्रहण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित आम आदमी पार्टी के नेता मौजूद रहे.
पांच मंत्रियों ने भी ली शपथ
आतिशी के अलावा 5 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की. आतिशी सरकार में जिन लोगों को मंत्री बनाया गया है, उनमें से ज्यादातर पुराने चेहरे हैं. नई सरकार में मुकेश अहलावत अकेला नया चेहरा हैं. पुराने चेहरों में सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, गोपाल राय और इमरान हुसैन ने भी मंत्री के रूप में शपथ की. यह चारों केजरीवाल सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
शपथ ग्रहण के तुरंत बाद विभागों का बंटवारा
मुख्यमंत्री बनते ही Atishi Marlena ने मंत्रियों के बीच विभागों का भी बंटवारा कर दिया.सीएम आतिशी मार्लेना ने शिक्षा विभाग के साथ अपने पास 13 विभाग रखे हैं. इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज स्वास्थ्य विभाग समेत कुल 8 विभाग संभालेंगे. गोपाल राय पहले की तरह पर्यावरण मंत्री बने रहेंगे. कैलाश गहलोत के पास भी पहले की तरह परिवहन विभाग होगा. इमरान हुसैन को खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग सौंपा गया है. मुकेश अहलावत को श्रम और एससी-एसटी विभाग का जिम्मा सौंपा गया है.
आतिशी ने केजरीवाल को धन्यवाद दिया
दिल्ली के सीएम की शपथ लेने के बाद आतिशी ने सबसे पहले अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया किया. आतिशी ने कहा कि मैं, अपने बड़े भाई और राजनीतिक गुरु अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने मुझे दिल्ली के लोगों की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी है. अरविंद केजरीवाल ने राजनीति में नैतिकता और ईमानदारी की मिसाल पेश की है. उन्होंने कहा कि उनके लिए अदालत का फैसला काफी नहीं है, वो तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे जब तक जनता की अदालत का फैसला नहीं आ जाता.
बीजेपी के षड्यंत्र को नाकाम करेंगे : आतिशी
Atishi Marlena ने कहा कि बीजेपी के साजिश को नाकाम करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली की 2 करोड़ जनता ने अरविंद केजरीवाल को अपना मुख्यमंत्री नहीं चुना तो BJP उनकी मुफ्त बिजली बंद कर देगी, मुफ्त इलाज और महिलाओं का मुफ्त बस सफर बंद कर देगी. अब विधानसभा चुनावों तक मेरा यही काम रहेगा कि BJP की साजिशों और उनके LG साहब की वजह से जो काम रुके हैं, उन्हें पूरा करना. आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी और उनके LG साहब ने दिल्लीवालों को परेशान किया, अब अरविंद केजरीवाल बाहर आ गए हैं, अब बीजेपी के सभी षड्यंत्र नाकाम होंगे.
बीजेपी ने बताया डमी चीफ मिनिस्टर
आतिशी के मुख्यमंत्री बनने पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी ने उन्हें डमी सीएम करार दिया है. विजेंद्र गुप्ता और मनोज तिवारी ने कहा कि यह सरकार रिमोट से चलेगी. उन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली की जनता को पिछले 6-8 महीने का हिसाब देना चाहिए और अगले 3 महीने तक दिल्ली में जो सरकार चलेगी वह रिमोट से चलेगी.
मनोज तिवारी ने भी साधा जमकर निशाना
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा. दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर आपको बधाई और शुभकामनाएं। उम्मीद करते हैं कि आप दिल्ली की चरमराई व्यवस्था पर अवश्य ध्यान देंगी. आपसे पहले साढ़े नौ साल अरविंद केजरीवाल ने तो सिर्फ ब्लेम गेम कर करके दिल्ली को बहुत नुकसान किया है. मनोज तिवारी ने कहा कि आप से दिल्ली की जनता की तरफ से निवेदन है कि बिजली और पानी के बढ़े बिल कम करें, जनता की जो जेब काटी गई है उसे वापस भी करवाएं.
ये भी पढ़ें :Atishi को ही आखिर क्यों चुना गया दिल्ली का मुख्यमंत्री? जानें कुछ ख़ास वजह