श्रीलंका की नेशनल पुपल्स पावर पार्टी के लिए सोमवार का दिन बड़ा महत्वपूर्ण रहा। Anura Dissanayake ने देश के दसवें राष्ट्रपति के रुप में शपथ ली। अनुरा ने 48% वोट पाकर पिछली छह बार के प्रधानमंत्री व पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिघें को भारी मतों से हराया। इसके अलावा, इनके राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से कई बरसों से सत्ता में काबिज राजपक्षे परिवार का वर्चस्व खत्म हो गया है।
अनुरा को सबसे ज्यादा वोट युवाओं ने दिया है जिनकी वजह से वे राष्ट्रपति बन पाए। पीएम नरेंद्र मोदी ने अनुरा दिसानायके को सोशल मीडिया के माध्यम से राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी।
नए राष्ट्रपति Anura Dissanayake का आरंभिक जीवन
अनुरा दिसानायके का जन्म 24 नवम्बर 1968 को श्रीलंका के थंबूथेगामा गांव में हुआ था। इनकी आरंभिक शिक्षा गांव में ही हुई और उसके बाद वे अपने कॉलेज से पहले छात्र बने जिसने विश्वविद्यालय में प्रवेश पाया। स्कूल के दिनों से ही अनुरा छात्र राजनीति में सक्रिय हो गए थे और उसके बाद 1987-88 के जेवीपी आंदोलन में भाग लिया। वर्ष 1995 में इन्होंने भौतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
Anura Dissanayake का राजनीतिक कैरियर
व्यक्तिगत जीवन
अनुरा दिसानायके की शादी मल्लिका दिसानायके से हुई है। दंपति का एक बच्चा है।
2024 राष्ट्रपति चुनाव कैसा रहा
राष्ट्रपति चुनाव में अनुरा दिसानायके को 48% वोट मिला, रानिल विक्रमसिंघे को 20%, सजिथ प्रेमदासा को 25% और सबसे कम नमल राजपक्षे को 5% वोट मिला।
यह भी पढ़ें:-
श्रीलंका में महिंदा राजपक्षे के बेटे नमल राजपक्षे राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में