India China Dispute तोतो है लेकिन LOC पर जारी गतिरोध खत्म होने वाला है। विदेश सचिव Vikram Misri ने बताया कि दोनों देशों के बीच लगभग सारे मुद्दे सुलझाए जा चुके हैं और कुछ ही दिनों में दोनों सेनाएँ अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाएंगी। सबसे खास बात यह रही कि यह खबर PM Narendra Modi की 22- 23 अक्टूबर को रूस में होने वाली 16वें BRICS सम्मेलन से पहले आ गई। पिछले चार साल से पूर्वी लद्दाख के 1597 km की वास्तविक नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों के 50 से 60 हजार सैनिक लगे हुए हैं।
India China Dispute में 15 जून 2020 को ये हुआ था
वर्ष 2020 में कोरोना लॉकडाउन के कारण पूरी दुनिया घरों में कैद थी। भारत में भी मार्च 2020 से अगस्त 2020 तक लॉकडाउन लगा हुआ था। इसी बीच 5 मई को चीनी सैनिकों ने लद्दाख के पैंगोंग झील से भारतीय सीमा में घुसपैठ कर दी। इसके बाद 15 जून को गलवान में दोनों तरफ के सैनिकों के बीच खूनी झड़प हुई। इस झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए और चीन के करीब 45 सैनिक।
India China Dispute के बाद अब तक कितनी मीटिंग हो चुकी है
15 जून 2020 से अब तक लगभग चार साल में दोनों देशों के बीच कमांडर लेवल की 17 बैठकें हो चुकी हैं। इसी साल 29 अगस्त को भारत और चीन के बीच बीजिंग में सीमा मामले को लेकर बैठक हुई थी। इस चर्चा में राजनिक संबंधों को बढ़ाने पर भी जोर दिया गया था।
1962 के बाद दोनों देशों के बीच अब तक कितने विवाद हो चुके हैं
यह भी पढ़ें:-
वार्ता नहीं, धोखा दे रहा चीन, लद्दाख के पास PLA ने किया मिसाइल मार गिराने का टेस्ट