प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत 60 घायल अस्पताल में

प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान से पहले भगदड़ मच गई, जिससे 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 60 घायल अस्पताल में भर्ती हैं। प्रशासन ने 25 मृत श्रद्धालुओं की पहचान का दावा किया है।

Written By : MD TANZEEM EQBAL | Updated on: January 29, 2025 9:19 pm

प्रयागराज:महा कुंभ में बुधवार सुबह ‘मौनी अमावस्या’ के अवसर पर ‘अमृत स्नान’ से पहले भगदड़ मच गई। अधिकारियों के अनुसार, पवित्र स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी। मौनी अमावस्या पर पहले स्नान के लिए देर रात में ही बहुत सारे श्रद्धालु संगम घाट पर आकर सो गए थे। बाद में जब स्नान के लिए घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी तो सोए लोग उनके पैरों तले रौंदे जाने लगे और हर तरफ अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, जिससे बहुत सारे लोग घायल हो गए। प्रशासन के अनुसार 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई है और 60 हैं।

घायलों का इलाज जारी, और मौतों की आशंका

सूत्रों के मुताबिक, मृतकों में अधिकतर महिलाएं हैं घायलों का इलाज मेला क्षेत्र में बने केंद्रीय अस्पताल में चल रहा है। हालांकि, कई मौतों की भी आशंका जताई जा रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन भीड़ का दबाव बना हुआ है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे संगम नोज़ जाने की ज़िद छोड़कर नजदीकी घाटों पर स्नान करें और अफवाहों पर विश्वास न करें।

सरकार ने एक दिन में 10 करोड़ श्रद्धालुओं के महा कुंभ में पहुंचने का अनुमान लगाया था और ‘अमृत स्नान’ के लिए सुरक्षा बढ़ा दी थी।

भगदड़ पर नेताओं की प्रतिक्रिया

दुर्भाग्यपूर्ण और चौंकाने वाली घटना” – अजित पवार

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने महा कुंभ में भगदड़ की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और चौंकाने वाला” बताया। उन्होंने कहा, इस हादसे में कई श्रद्धालुओं की जान चली गई, जो बहुत दुखद है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

AAP ने प्रशासनिक अव्यवस्थाको बताया जिम्मेदार

आम आदमी पार्टी (AAP) ने भगदड़ के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए VIP संस्कृति को समाप्त करने और भीड़ प्रबंधन को और सख्त करने की मांग की।

AAP नेता संजय सिंह ने कहा, मैंने एक महिला को अपने परिजन को मुंह से ऑक्सीजन देने की कोशिश करते देखा। यह बेहद दर्दनाक था। VIP मूवमेंट के लिए रास्ते बंद किए जा रहे हैं, जिससे अव्यवस्था फैल रही है।”

गौतम अडानी ने जताया दुख, हर संभव मदद का आश्वासन

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, यह हृदय विदारक घटना है। हम दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।”

उन्होंने आश्वासन दिया कि अडानी ग्रुप प्रशासन और सरकार के साथ मिलकर पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा।

महा कुंभ हेल्पलाइन नंबर:

📞 महा कुंभ हेल्पलाइन: 1920
📞 मेला पुलिस हेल्पलाइन: 1944

यह भी पढ़े:राहुल गांधी का केजरीवाल पर हमला: ‘शराब घोटाले के मास्टरमाइंड और शीशमहल के वासी’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *