भारत ने दुबई में खेले जा रहे चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेटों से हरा कर अपनी पहली जीत दर्ज की। जहां अपनी पुरानी रंगत में लौटते हुए मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लेने के क्रम में चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने 200 विकेट पूरे किए, वहीं भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने नाबाद शतक लगा कर विश्व रैकिंग में पहले नंबर की अपनी स्थिति को और मजबूत किया।
भारतीय एक दिवसीय टीम के हालिया फॉर्म को देखते हुए बांग्ला देश के खिलाफ भारत की जीत कोई सर्वथा अप्रत्याशित नहीं थी। अब सारी नजरें 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच पर लगी हैं जिसे विश्व क्रिकेट में सबसे प्रतिस्पर्धी और रोमांचक मैचों में एक माना जाता है।
गुरुवार को चैम्पियंस ट्रॉफी में खेला गया यह दूसरा मैच पूरी तरह एकतरफा भी नहीं रहा। जहां बांग्ला देश ने पांच विकेट सस्ते में गवांने के बाद वापसी की और उसके बल्लेबाज हिरदोय ने शतक और जाकेर अली ने अर्ध शतक लगाया, वहीं भारत भी अपने स्टार बल्लेबाजों रोहित, कोहली तथा श्रेयस और फिर अक्षर पटेल को खो देने के बाद एक समय परेशानी में घिरता नजर आ रहा था। लेकिन एक छोर पर मैन ऑफ द मैच बने शुभमन गिल ने खूंटा गाड़े रखा और विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल के साथ मिल कर भारत की नैया पार लगा दी।
ऋषभ पंत की जगह वरीयता दिए जाने वाले राहुल ने अच्छी विकेटकीपिंग और फिर अच्छी बल्लेबाजी के साथ टीम में अपनी जगह और पुख्ता कर ली।
खास बात यह रही कि भारत ने जिन तीन स्पिनरों को मैच में खिलाया, उसमें से केवल अक्षर पटेल ही विकेट लेने में कामयाब रहा, रविन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव को कोई विकेट नहीं मिला। मैच में मोहम्मद शमी ने पांच, हर्षित राणा ने तीन और अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए जबकि रविन्द्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और और कुलदीप यादव की झोली खाली रही।
यशस्वी जायसवाल की जगह लेने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इस मैच में नहीं खिलाया गया जबकि कल तक रविन्द्र जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर को खिलाये जाने की चर्चा हो रही थी। भारत को इस जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए एक ही मैच जीतने की जरुरत है वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच गवां देने वाला पाकिस्तान अगर भारत के खिलाफ खेले जाने वाले अपने दूसरे मैच में भी हार जाता है तो सेमीफाइनल में पहंचने की उसकी तमाम उम्मीदें खत्म हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें :-चैम्पियंस ट्रॉफी में बुमराह की जगह कौन ?