अरविंद केजरीवाल के लिए बुरी खबर…हाईकोर्ट से नहीं मिली बेल

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi Chief Minister) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) से जमानत नहीं मिली है. केजरीवाल अभी तिहाड़ जेल में ही रहेंगे.

जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल
Written By : संतोष कुमार | Updated on: June 25, 2024 3:57 pm

दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल को बड़ा झटका
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में फंसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत नहीं दी है.दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने राउज एवेन्यू कोर्ट के जमानत के फैसले पर रोक को जारी रखा है. हाईकोर्ट के फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल अभी तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद रहेंगे.

हाईकोर्ट के फैसके लिए सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं केजरीवाल
राउज एवेन्यू कोर्ट के जमानत देने के फैसले पर रोक लगाने के हाईकोर्ट के फैसले पर आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है. हालांकि केजरीवाल इस मामले को लेकर पहले ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  जा चके हैं.

राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी थी केजरीवाल को जमानत

दिल्ली शराब घोटाले (liquor scam) में कई दिनों से जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी थी. ED की दलील को नकारते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट अरविंद केजरीवाल को जमानत दी थी. केजरीवाल को जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया था और जमकर जश्न भी मनाया था . लेकिन आम आदमी पार्टी को अगले  दिन ही झटका लग गया, इस फैसले के खिलाफ ED हाईकोर्ट पहुंच गया.

राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले खिलाफ ED पहुंची थी हाईकोर्ट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजीरवाल को हाल ही में राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिली थी, शराब घोटाले की जांच कर रही ED ने राउज एवेन्यूज कोर्ट के फैसले को 21 जून को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.जिसके बाद हाईकोर्ट ने तत्काल निचली अदालत के फैसले पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद आज दोनों पक्षों को सुनने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले पर रोक जारी रखते हुए अरविंद केजरीवाल को जमानत देने से इनकार कर दिया.

आम आदमी पार्टी खेमे में निराशा

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) के फैसले से आम आदमी पार्टी (AAP) में निराशा है. वहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में बंद होने से दिल्ली में सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहा है. आम आदमी पार्टी हाईकोर्ट के फैसले से सहमत नहीं है.

ये भी पढ़ें :- अरविंद केजरीवाल की जमानत में पेंच फंसा…Hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *