राजौरी गार्डन हत्याकांड के gangsters समेत 3 हुए ढेर, जानें कैसे

हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) में पुलिस ने एक बड़ा Encounter किया है. दिल्ली क्राइम ब्रांच और हरियाणा STF ने एनकाउंटर में तीन gangsters को मार गिराया है. मरने वाले बदमाशों में तीनों बदमाश दिल्ली राजौरी गार्डन हत्याकांड में शामिल थे.

सोनीपत में मारा गया राजौरी गार्डन गैंगवार का आरोपी
Written By : संतोष कुमार | Updated on: July 15, 2024 9:30 am

हरियाणा में मारे गये हिमांशु भाऊ गैंग के 3 शूटर

दिल्ली औऱ हरियाणा पुलिस ने एक मुठभेड़ (encounter) में कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग के तीन gangsters को ढेर कर दिया है. इनमें से एक दिल्ली के राजौरी में गैंगवार में शामिल थे. दिल्ली पुलिस के मुताबिक मृत अपराधियों की पहचान आशीष उर्फ ​​लालू, सन्नी खरार और विक्की रिधाना के रूप में हुई है. तीनों हिमांशु भाऊ गिरोह के शूटर थे. हरियाणा STF और दिल्ली क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को ज्वाइंट ऑपरेशन में सोनीपत में तीन gangsters को मार गिराया है. इस अभियान के दौरान पिछले महीने पश्चिमी दिल्ली के एक रेस्तरां में एक व्यक्ति की हत्या में  शामिल थे. मारे गए तीनों अपराधी हिमांशु भाऊ गिरोह के हैं. मुठभेड़ (encounter) सोनीपत के खरखौदा इलाके में हुई.

रोहतक पुलिस को मिला थी सूचना

सोनीपत के रोहतक में पुलिस को अपराधियों के सक्रिय होने की खबर मिली थी. इसके बाद हरियाणा के रोहतक बाईपास के पास छिन्नौनी रोड पर नाकेबंदी की गई. इसी दौरान एसटीएफ सोनीपत और न्यू दिल्ली रेंज आरके पुरम की टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. चेकिंग के दौरान रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस टीम ने बचाव में गोली चलाई तो तीन बदमाश घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

दो बदमाश थे राजौरी गार्डन हत्याकांड में शामिल

मुठभेड़ में मारे गए तीन अपराधियों में से दो दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग रेस्टॉरेंट में बीते 18 जून 2024 को हुए गैंगवार में शामिल थे. इस हत्याकांड को विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के इशारे पर लोकल शूटरों ने अंजाम दिया था. तभी से उसकी तलाश में दिल्ली पुलिस जुटी थी.

हिसार के व्यापारियों से मांगी थी फिरौती

हिसार के कई व्यापारियों से इन अपराधियों ने कई करोड़ की फिरौती मांगी थी. हरियाणा पुलिस को इन तीनों बदमाशों की तलाश लंबे अरसे से थी. मुठभेड़ के बाद सोनीपत पुलिस और हरियाणा एसटीएफ मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. मुठभेड़ के दौरान सोनीपत एसटीएफ ने तीनों के पास से पांच आधुनिक पिस्टल बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें:-Delhi Gangwar : गैंगवार से दहला दिल्ली का राजौरी गार्डन !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *