गाजियाबाद से घिनौनी घटना आई सामने ! जूस में Human Urine मिलाने के आरोप में दुकान मालिक आमिर गिरफ्तार

गाजियाबाद के लोनी इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, यहाँ एक जूस विक्रेता पर जूस में मानव पेशाब मिलाकर बेचने का आरोप लगा है। पुलिस ने लोगों की शिकायत पर जूस मालिक आमिर व उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया । आगे की जांच जारी है।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: September 14, 2024 8:24 pm

गाजियाबाद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है , जिसने लोगों के मन में जूस पीने को लेकर डर पैदा कर दिया है। शुक्रवार शाम 6 बजे लोनी इलाके में मौजूद जूस की दुकान पर स्थानीय लोगों ने दुकानदार पर जूस में Human Urine मिलाकर देने का आरोप लगाया था । लोगों ने तुरंत कारवाई करते हुए जूस विक्रेता आमिर के नाबालिग साथी को पीटना चालू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर लोगों की शिकायत पर दुकान की तलाशी ली और एक पेशाब से भरा हुआ केन बरामद किया। उसके बाद जूस विक्रेता आमिर व उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया और जांच चल रही है।

Human Urine का क्या है मामला

घटना गाजियाबाद के लोनी इलाके के पास इंदिरापुरी कॉलोनी की है। शुक्रवार शाम 6 बजे इलाके में मौजूद एक जूस विक्रेता की दुकान में लोग जूस पीने आए। सभी लोग  जूस पीने में व्यस्त थे , तभी कुछ लोगों ने देखा दुकान में मौजूद नाबालिक लड़का जूस बनाने से पहले ग्लास में पीले रंग की कुछ चीज डाल रहा था। लोगों को शक हुआ। उन्होंने तुरंत शोर मचाया कि जूस में Human Urine बेचा जा रहा है, यह सुनकर दुकान पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और नाबालिग लड़के को पीटना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद किसी ने पुलिस को घटना की सुचना दी और उन्होंने पहुँचते ही लोगों के आक्रोश को देखते हुए दुकान की तलाशी ली जहाँ पुलिस ने एक केन में पेशाब बरामद किया।

स्थानीय लोगों का बयान

स्थानीय लोगों ने बताया कि लोग एक दूसरे पर विश्वास करके चलते है । लेकिन आज उनके विश्वास को झटका लगा है , उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि कोई इतनी घटिया वारदात को अंजाम दे सकता है। इस घटना ने सभी जूस विक्रेताओं को शक के घेरे में ला दिया है।

पुलिस का बयान

सहायक पुलिस आयुक्त श्री भाष्कर वर्मा ने बताया कि उन्होंने  जूस विक्रेता आमिर और उसके नाबालिग साथी को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:-

Robbery in Bihar : Stock office से लूटे 15 लाख, बंदूक के दम पर बनाया बंधक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *