लद्दाख में दर्दनाक हादसा…नदी में बहा टैंक, भारतीय सेना के 5 जवान शहीद

लद्दाख में हुए एक दर्दनाक हादसे में भारतीय सेना(Indian Army) के पांच जवान शहीद (soldiers martyred) हो गए हैं. सेना के जवान नदी में टैंकों के साथ अभ्यास कर रहे थे. तभी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से टैंक नदी में बह गया और इस हादसे में 5 जवान शहीद हो गए.

लद्दाख में Indian Army के अभ्यास के दौरान नदी में टैंक बहने का हवाई चित्र
Written By : संतोष कुमार | Updated on: June 29, 2024 1:37 pm

लद्दाख में सेना के पांच जवान शहीद 

लद्दाख में भारतीय सेना (Indian Army) के पांच जवान  टैंकों के साथ अभ्यास के  दौरान शहीद हो गए। नदी से टैंक पार कराने के अभ्यास के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ने से ये हादसा हुआ है. लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके (Daulat Baig Oldie) में टैंकों के साथ अभ्यास के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ गया. इस दौरान सेना के 5 जवान शहीद हो गए. सभी जवानों के पार्थिव शरीर को बरामद कर लिया गया है. रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार को लद्दाख में टैंक को नदी पार कराया जा रहा था. यह रूटीन एक्सरसाइज थी. इसी बीच अचानक नदी में सैलाब आ गया और भारतीय सेना (Indian Army) के 5 जवानों की मौत हो गई. हादसे में कुछ जवानों के घायल होने की भी सूचना है.

लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में हादसा

बताया जा रहा है कि लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके (Daulat Baig Oldie) में टैंक अभ्यास के दौरान सेना के कई टैंक मौजूद थे. इस दौरान LAC के पास एक टी-72 टैंक द्वारा नदी कैसे पार की जाती है, इसका अभ्यास कराया जा रहा था, तभी नदी में अचानक पानी का तेज बहाव शुरू हो गया. इस दौरान टैंक नदी को पार करने की कोशिश करने लगा तो अचानक से नदी का प्रवाह और तेज हो गया और टैंक बह गया.

चीन से सटे इलाके में हुआ हादसा

बता दें की लद्दाख का ओल्डी बेग इलाका चीन से सटा हुआ इलाका है. बताया जा रहा है की इस इलाके में नदी में ज्यादा पानी नहीं था. लेकिन अभ्यास के दौरान अचानक नदी में जल का प्रवाह तेज हो गया, जिससे ये हादसा हुआ. अब ये जांच का विषय है कि नदी  में जल का प्रवाह कैसे तेज हो गया.

पिछले साल भी हुआ था हादसा

बता दें कि लद्दाख में पिछले साल भी एक दर्दनाक हादसा हुआ था. जब सेना की एक गाड़ी 60 फीट खाई में गिर गई थी. उस हादसे में 9 जवानों की मौत हो गई थी. सेना के इस काफिले में पांच गाड़ियां शामिल थीं. जिसमें 34 जवान सवार थे.

ये भी पढ़ें :- Anti terror : कश्मीर घाटी में अब आतंकियों की खैर नहीं, बन रही माउंटेन बटालियन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *