Akshay Kumar COVID Positive : जहां एक तरफ पूरा बॉलीवुड और साथ ही हॉलीवुड के कई सारे सितारे इस वक्त मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में आ रहे हैं । वहीं हमारे खिलाड़ी Akshay Kumar के शादी में शामिल नहीं हो पाने की खबर आ रही है । दरअसल अक्षय कुमार को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। Akshay Kumar COVID Positive पाए गए हैं। कोरोना होने की कारण अब वो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से दूरी बनाकर रखेंगे। अक्षय अनंत और राधिका की जामनगर में हुई प्री-वेडिंग में नजर आए थे । इस दौरान एक्टर का परिवार नहीं दिखा था। लेकिन अब, Akshay Kumar COVID Positive होने के कारण शादी में नहीं आ पाएंगे।
पिछले दो दिनों से थे बीमार
शुक्रवार, 12 जुलाई को यानि आज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी होने वाली है। वहीं आज ही के दिन अक्षय कुमार एक बार फिरर से बड़े पर्दे पर अपनी फिल्म ‘सरफिरा’ लेकर आए हैं। इस फिल्म की जमकर चारों तरफ चर्चा हो रही है। ऐसे में खबर है कि पिछले दो दिनों से अक्षय की तबीयत नासाज है। वह अपनी नई रिलीज ‘सरफिरा’ के प्रचार के लिए कई जगहों पर जा रहे थे और जब उनका टेस्ट हुआ तो Akshay Kumar COVID Positive पाए गए।
आज राधिका-अनंत की शादी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई कोही होनी है। 13 जुलाई को ‘शुभ आशीर्वाद’ और 14 जुलाई को एक भव्य रिसेप्शन होगा। अंबानी की शादी में जॉन सीना, माइक टायसन, जीन-क्लाउड वान डेम और जे शेट्टी, बोरिस जॉनसन, टोनी ब्लेयर, जॉन केरी और स्टीफन हार्पर जैसे स्टार्स शामिल होंगे।
अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा है बायोपिक
अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘सरफिरा’ एक बायोपिक फिल्म है। इसकी कहानी जीआर गोपीनाथ के जीवन की घटनाओं पर आधारित है। रिलीज के बाद फिल्म को मिला-जुला रिएक्शन मिला है। इसका निर्देशन सुधा कोंगरा ने किया है। इसमें अक्षय के अलावा राधिका मदान (Radhika Madan) भी अहम रोल में हैं। इसमें सीमा बिस्वास, परेश रावल और जय उपाध्याय ने भी अहम रोल प्ले किया है। आपको बता दें कि ये फिल्म पहले साउथ में बन चुकी है और ये हिंदी में उसी का रीमेक है।
ये भी पढ़ें: –SpiceJet की महिला कर्मचारी ने CISF जवान को जड़ा थप्पड़, यौन उत्पीड़न का आरोप,देखें Video