टीम इंडिया (Team India) आखिरकार इस साल 1 दशक से ज्यादा इंतजार के बाद T20 वर्ल्डकप जीत गई। इस खुशी को मशहूर संगीतकार एआर रहमान (A R Rahman) ने अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट किया। उनका टीम इंडिया (Team India) ने टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) जीत कर देश का सिर एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने ऊंचा कर दिया। हर तरफ सिर्फ भारत के जीत की ही चर्चा है। आम से खास तक हर कोई भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दे रहा है।
इसी बीच संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) ने भी भारतीय टीम को खास अंदाज में बधाई दी। उन्होंने मेन इन ब्लू Team India को एक धांसू म्यूजिक वीडियो गिफ्ट किया। जिसके बोल हैं “टीम इंडिया हैं हम” ।ये म्यूजिक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और फैन्स इसपर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
एआर रहमान का Team India को खास गिफ्ट
ऑस्कर विनर संगीतकार A R Rahman ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में T20 वर्ल्डकप की ट्रॉफी जीतने पर Team India को एक खास गाना गिफ्ट किया। A R Rahman ने इस जीत को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्होंने अजय देवगन की फिल्म मैदान का गाना, जिसके बोल- “टीम इंडिया हैं हम ” ,Team India को डेडीकेट किया। इसे A R Rahman द्वारा कम्पोज, परफॉर्म, प्रोड्यूस और अरेंज किया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम को डेडीकेट ये गाना फैन्स को पसंद आ रहा है। बता दें कि 29 जून को रोहित शर्मा की कप्तानी में Team India ने T20 फॉर्मेट का वर्ल्ड कप जीता था।
एआर रहमान ने X पर शेयर किया गाने का लिंक
30 जून को A R Rahman ने म्यूजिक वीडियो टीम इंडिया हैं हम.. का यूट्यूब लिंक ट्विटर पर शेयर किया था।
Celebrating India’s #T20IWorldCup win 🏆. Enjoy our #TeamIndia song performance 😍🇮🇳
🔗 ➡️ https://t.co/RXPZM2S0aP@BCCI
— A.R.Rahman (@arrahman) June 30, 2024
उन्होंने लिखा था,”भारत की #T20IWorldCup जीत का जश्न मना रहा हूं। हमारे #TeamIndia सॉन्ग परफॉर्मेंस का सभी आनंद लें।” A R Rahman ने यह सॉन्ग विश्व कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को डेडीकेट किया। शेयर किए वीडियो में उन्हें अजय देवगन की फिल्म मैदान के गाने टीम इंडिया हैं हम..पर परफॉर्म करते देखा जा सकता है। इस वीडियो में उनकी पूरी टीम भी जोश में गाना गाते नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि फिल्म मैदान में यह गाना A R Rahman के साथ नकुल अभ्यंकर ने गाया है।
ये भी पढ़ें : – T20 WorldCup 2024: भारत वर्ल्ड चैम्पियन ! दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से मैच छीना