Deepika Padukone कब देंगी पहले बच्चे को जन्म व कब खत्म होगी मैटरनिटी लीव

Deepika Padukone Delivery Date : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका पादुकोण 28 सितंबर को साउथ बॉम्बे के एक हॉस्पिटल में पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। कहा जा रहा है कि दीपिका और रणवीर अपने होने वाले बच्चे के लिए नर्सरी बनाने में व्यस्त हैं और दीपिका 2025 में काम पर लौटने की योजना बना रहीं हैं।

Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: August 31, 2024 9:23 pm

Deepika Padukone Delivery Date :बॉलीवुड के हॉट पॉपुलर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने साल 2024 फरवरी में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। तब से फैंस दीपिका की डिलीवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब दीपिका की डिलीवरी से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई है।

इस दिन होगी रणवीर-दीपिका के बेबी की डिलीवरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि दीपिका और रणवीर इस समय अपनी लाइफ के नए अध्याय की तैयारी कर रहे हैं और अपने होने वाले बच्चे के लिए नर्सरी बनाने में व्यस्त हैं। अगर सब कुछ प्लानिंग के मुताबिक हुआ तो दीपिका 28 सितंबर को साउथ बॉम्बे के एक हॉस्पिटल में बेबी डिलीवर करेंगी। फिलहाल, इस समय वो अपने काम से मिले ब्रेक को एंजॉय कर रही हैं। और इस खास समय का लुत्फ उठा रहीं हैं। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि दीपिका 2025 में काम पर लौटने की प्लानिंग कर रहीं हैं और अगले कुछ महीने अपने न्यू बॉर्न बेबी के साथ ही समय बिताएंगी। सूत्रों के मुताबिक, वो अगले साल मार्च तक मेटरनेटी लीव पर रहेंगी।

सूत्रों के मुताबिक दीपिका-रणवीर होंगे नए घर में शिफ्ट

सूत्रों की माने तो कहा यह भी जा रहा है कि Deepika Padukone और Ranveer Singh बेबी के होने के बाद अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे। उनका यह घर सी-फेसिंग क्वाड्राप्लेक्स है, जो बांद्रा बैंडस्टैंड पर स्थित है। इस घर की खास बात यह है कि ये घर शाहरुख खान के आलीशान घर मन्नत के काफी करीब है। इस 100 करोड़ के घर में 19 पार्किंग स्पेस, पर्सनल जिम, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट स्पेस भी है, जो उनकी प्रोफेशनल लाइफ को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।

ऐसे शुरू हुई थी रणवीर-दीपिका की लव स्टोरी

दीपिका और रणवीर की पहली मुलाकात संजय लीला भंसाली की 2013 की हिट रोमांटिक ड्रामा ‘गोलियों की रासलीला: राम-लीला’ के सेट पर हुई थी और उसी समय से कपल ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। इसके बाद कपल ने 2018 में अपने क्लोज फैमिली और फ्रेंड्स के बीच इटली में शादी कर ली। वहीं कपल ने 5 साल बाद 2023 में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 के प्रीमियर एपिसोड में अपनी शादी का वीडियो शेयर किया।

ये भी पढ़ें: Delhi Premier League :आयुष और प्रियांश ने T20 क्रिकेट में रचा नया इतिहास !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *