Delhi Blast Case
राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह 8 बजे रोहिणी सेक्टर 14 के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास जोरदार धमाका हुआ। जिसकी वजह से स्कूल की दीवार और आसपास की दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर NIA, NSG, बम निरोधक दस्ता और स्पेशल सेल को जानकारी दी और जांच जारी है। इस घटना को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है, CM Atishi ने पुलिस के बहाने केंद्र सरकार पर सवाल उठाया है।
Delhi Blast Case पर स्थानीय निवासियों के बयान
घटनास्थल पर मौजूद सुमित ने बताया कि धमाके में उनके चश्मे की दुकान के शीशे टूट गए हैं और सारा सामान जमीन पर बिखर गया है। एक दूसरे व्यक्ति राकेश गुप्ता ने बताया कि वह यही पास में ही रहते हैं और हमेशा की तरह सुबह 8 बजे के करीब अपने घर की बालकनी में बैठकर अखबार पढ़ रहे थे। तभी उन्होंने पास ही में मौजूद सीआरपीएफ स्कूल के पास तेज धमाके की आवाज सुनी। शुरू में उन्हें लगा कि कोई एलपीजी सिलेंडर फट गया है, लेकिन बाद में पुलिस के आने पर घटनाक्रम की जानकारी हुई।
Delhi Blast Case पर पुलिस का बयान
पुलिस ने बयान दिया कि घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए और क्षतिग्रस्त दुकानों और कार की गहन तलाशी ली। NSG, NIA, बम निरोधक दस्ता और स्पेशल सेल को जानकारी दे दी गई है वे जांच में जुटे हुए हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
CM Atishi ने केंद्र सरकार पर क्या आरोप लगाया
बम धमाके के बाद अब इस मामले में राजनीति हो रही है। मुख्यमंत्री आतिशी ने पुलिस के बहाने केंद्र सरकार पर कानून व्यवस्था में ढील देने का आरोप लगाया। उन्होंने बोला कि गृह मंत्रालय का काम कानून व्यवस्था पर ध्यान देना है ना कि चुनी हुई सरकार को गिराने का इंतजाम करना।
यह भी पढ़ें:-
दिल्ली में Air Quality फिर हुई खराब, AQI पहुंचा 350 पार हेल्थ मिनिस्ट्री ने जारी की एडवाइजरी