जम्मू- कश्मीर में पिछले 24 घंटे से जारी Encounters में तीन आतंकी ढेर, दो जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे से दो मुठभेड़ जारी है। किश्तवाड़ के चतरू बेल्ट की मुठभेड़ में अब तक सेना के दो जवान शहीद हो गए। वही बारामूला की मुठभेड़ में सेना और पुलिस की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया। ऑपरेशन जारी है।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: September 14, 2024 8:47 pm

Encounters

जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे से दो स्थानों पर Encounters जारी है। पहली आतंकी मुठभेड़ शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे  किश्तवाड़ के नैदघाम गांव में हुई । इसमें सेना के दो जवान नायब सूबेदार विपिन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह शहीद हो गए। उसके बाद रात 11 बजे बारामूला के चक टापर इलाके में  आतंकियों से मुठभेड़ में अब तक सेना ने तीन दहशतगर्दो को मार गिराया। तलाशी अभियान जारी है।

Two Encounter कैसे शुरू हुए

मुठभेड़ शुक्रवार दोपहर 3:30  बजे शुरू हुई जब  सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस को किश्तवाड़ के नैदघाम गांव में आतंकियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी। उसके बाद जैसे ही सेना नैदघाम गांव के पास पहुंची छिपे आतंकियों ने सेना पर गोलीबारी शुरू कर दी।  काफी देर तक दोनों के बीच गोलीबारी होती रही और उसी समय नायक सूबेदार विपिन कुमार  और सिपाही अरविंद आतंकियों को पकड़ने के लिए जंगल के भीतर चले गए और गोली लगने से घायल हो गए। दोनों जवानों को सेना के नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन तब तक वे शहीद हो चुके थे।

बारामूला मुठभेड़ में क्या हुआ

जम्मू- कश्मीर में शुक्रवार को Two Encounter हुए। पहली मुठभेड़ किश्तवाड़ इलाके में हुई और दूसरी  रात 11 बजे क्रेरी के चक टापर इलाके में हुई। यहां एक स्कूल की इमारत में तीन आतंकियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी। घना अंधेरा होने के कारण रात को ऑपरेशन रोकना पड़ा और सुबह से सेना और पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया। तलाशी अभियान जारी है।

सितंबर महीने में कितने आतंकी मारे गए

  • 9 सितंबर- LOC के पास घुसपैठ के दौरान बीएसएफ ने दो आतंकियों को मार गिराया।
  •  11 सितंबर- जम्मू के उधमपुर इलाके में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया।

सेना का बयान

सेना ने कहा कि उन्होंने अब तक बारामूला मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया  और किश्तवाड़ में हुई मुठभेड़ के आतंकियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें:-

Martyr: सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़ में कैप्टन दीपक सिंह शहीद, 1 आतंकी ढेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *