HSSC Constable 2024 :5600 पदों के लिए निकली भर्ती, कोई आवेदन शुल्क नहीं

HSSC Constable Recruitment 2024: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) ने कांस्टेबल के 5,600 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 10 सितंबर से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया में कोई शुल्क नहीं लगेगा।

Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: September 10, 2024 2:30 pm

HSSC Constable 2024 Recruitment: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) ने कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, 10 सितंबर से शुरू कर दी है। कुल 5,600 पदों पर भर्ती निकाली गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर है।

आवेदन करने के लिए यहां जाएं: https://hssc.gov.in/

HSSC Constable 2024 Recruitment में कोई आवेदन शुल्क नहीं

इस बार HSSC ने आवेदन शुल्क को लेकर बड़ी राहत दी है, इसमें कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगेगा !

HSSC Constable 2024 Recruitment:‍ शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार को कक्षा 12वीं पास होना चाहिए और कक्षा 10 वीं में हिंदी या संस्कृत एक विषय के रूप में पढ़ी होनी चाहिए। उच्च शिक्षा का कोई अतिरिक्त लाभ नहीं होगा।

HSSC Constable Recruitment 2024 की आयु सीमा (Age Limit)

1 सितंबर 2024 को आपकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु सीमा में छूट मिलेगी।

वेकैंसी का विवरण (Vacancy Detail) 

नई पुलिस कांस्टेबल की वैकेंसी का विवरण पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 4000 पद।

(गैर-ईएसएम ईएसपीः जनरल = 1440, एससी=720, बीसीए=560, बीसीबी=320, ईडब्ल्यूएस=400, ईएसएम-जनरल=280, ईएसएम-एससी=80, ईएसएम- बीसीए=80, ईएसएम-बीसीबी=120)

महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 600 पद।

(गैर-ईएसएम ईएसपी: जनरल = 258, एससी=108, बीसीए=84, बीसीबी=48, ईडब्ल्यूएस = 18, ईएसएम-जनरल=42, ईएसएम-एससी-12, ईएसएम- बीसीए=12, ईएसएम-बीसीबी=18)

पुरुष कांस्टेबल (इंडिया रिजर्व बटालियन) के 1000 पद।

(गैर-ईएसएम ईएसपी: जनरल = 360, एससी=180, बीसीए=140, बीसीबी=80, ईडब्ल्यूएस=100, ईएसएम-जनरल =70, ईएसएम-एससी-20, ईएसएम- बीसीए=20, ईएसएम-बीसीबी=30)

HSSC Constable Recruitment 2024 में चयन की प्रक्रिया

चयन के लिए कैंडिडेट को तीन प्रमुख स्टेप्स से गुजरना होगा:

शारीरिक मापदंड और स्क्रीनिंग परीक्षण (PMT & PST): मेरिट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।

नॉलेज टेस्ट (Knowledge Test) : 22,400 उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसमें 94.5% वेटेज है और प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे।

मार्क्स (Mark) : सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंक और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40% अंक प्राप्त करने होंगे।

इस भर्ती से संबंधित और डिटेल जानकारी के लिए HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। नीचे दिये गये नोटिफिकेशन पर भी डिटेल चेक कर सकते हैं।

https://www.hssc.gov.in/hssccms/uploads/advt/61537-Advt.%20No.14.2024,%20Police%20Male,%20Female%20and%20IRB%20Constable.pdf

https://www.hssc.gov.in/

 

ये भी पढ़ें: सूरत में गणेश प्रतिमा पर ही नहीं Police Station पर भी हुई पत्थरबाजी, 33 आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *