Jammu-kashmir Election: बीजेपी, नेशनल कांफ्रेंस ने जारी की लिस्ट , आइए देखते है

जम्मू-कश्मीर में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। सारी पार्टियाँ अपनी-अपनी लिस्ट जारी कर रही है, भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 44 उम्मीदवार, नेशनल कांफ्रेंस ने 50 , कांग्रेस ने 9 और पीडीपी ने 25 उम्मीदवारो के नाम का ऐलान किया है। पहले फेज के लिए नामाकंन करने की आखरी तारीख 27 अगस्त थी।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: August 28, 2024 9:01 am

Jammu-kashmir विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत से जुट गए हैं। यहाँ की 90 सीटों के लिए चुनाव तीन फेज में होंगे 18 सिंतबर , 25 और 1 अक्टूबर व नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगें । इसलिए सारी पार्टियां धड़ाधड़ पहले फेज, दूसरे फेज और तीसरे फेज के उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं। आज  27 अगस्त को बीजेपी ने  Jammu kashmir Election के लिए दूसरे व तीसरे फेज के  29 उम्मीदवारों का ऐलान किया है, नेशनल कांफ्रेंस ने 32 व कांग्रेस ने 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। इस बार प्रदेश की 90 सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगें, जिसमें 51 सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस व 32 पर कांग्रेस लड़ेगी। 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी, इसके अलावा 2 सीटें CPI(M) और एक पैंथर्स पार्टी को मिली है। पीडीपी व बीजेपी अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे।

बीजेपी की पहली लिस्ट में कितने नाम

बीजेपी ने Jammu kashmir election  पहले फेज की 24 सीटों के लिए अभी 15 उम्मीदवारों का ऐलान किया है , जिनकें नाम – पम्पोर से इंजीनियर सैयद शौकत यूर अंद्राबी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग से अधिवत्क्ता सैयद वजाहत, इदरवल से तारिक कीन , किशतवाड़ से शगुन परिहार, भदरवाह से दलीप सिंह परिहार, डोडा से गजय सिंह राणा, रामबन से राकेश ठाकुर और बनिहाल से सलीम भट्ट।

दूसरे व तीसरे फेज के लिए कितने नाम

बीजेपी ने दूसरे फेज की 26 सीटों के लिए आज 10 उम्मीदवारों  का ऐलान किया, जिनके नाम- हब्बाकदल से अशोक भट्ट, गुलाबगढ़ से मोहम्मद अकरम चौधरी, रियासी से कुलदीप राज दुबे, श्रीमाता वैष्णो देवी से बलदेव राज शर्मा, बुधल से चौधरी जुल्फिकार अली, सुरनकोटे से सैयद मुशताक अहमद बुखारी, मेंढर से मुर्तजा खान औऱ पुंछ हवेली से चौधरी अब्दुल गनी।

तीसरे फेज के लिए कितने नाम

बीजेपी ने तीसरे फेज की 40 सीटों के लिए आज  19 उम्मीदवारों का ऐलान किया है, जिनके नाम- उधमपुर पशिचम से पवन गुप्ता, चिनानी से बलवंत सिंह मनकोटिया, रामनगर से सुनील भारद्वाज, बनी से जीवन लाल, बिलावर से सतीश शर्मा, बसोहली से दर्शन सिंह, जसरोटा से राजीव जसरोटिया, हीरानगर से एडवोकेट विजय कुमार शर्मा, रामगढ़ से डॉ देविंदर कुमार मणियाल, विजयपुर से चंद्र प्रकाश गंगा, नगरोटा से डॉ देविंदर सिंह राणा, जम्मू उत्तर से शाम लाल शर्मा, छम्ब से राजीव शर्मा और अखनूर से मोहन लाल भगत।

नेशनल कांफ्रेंस की पहली लिस्ट

नेशनल कांफ्रेंस ने  आज पहली लिस्ट में  18 उम्मीदवारों का ऐलान किया है जिनकें नाम- पंपोर से रिटायर्ड जस्टिस हुसैन मसूदी, पुलवामा से मोहम्मद खलील बंद, राजपोरा से मोहि- उद- दीन मीर, जैनपुरा से शौकत हुसैन गनी, शौपियां से शेख मोहम्मद रफी, देवसर से पीरजादा फिरोज अहमद, लारनू से चौधर जफर अहमद, बिजबेहरा से डॉ बशीर अहमद वीरि, पहलगाम से अल्ताफ अहमद कालू, रामबन से अर्जुन सिंह राजू, किशतवाड़ से सज्जाद किचलू और पैडेर से पूजा थोकर।

दूसरी लिस्ट के नाम

नेशनल कांफ्रेंस ने आज दूसरी लिस्ट में 32 उम्मीदवारों का ऐलान किया है जिनके नाम- कंगन से मियां मेहर अली, गांदरबल से उमर अब्दुल्ला, हजरतबल से सलमान अली सागर, हब्बा कदल से शमीमा फिरदौस, लाल चौक से अहसान परदेसी, चानपोरा से मुशताक गुरू, ईदगाह से मुबारक गुल, चादूरा से अली मोहम्मद डार, गुलाब घर से इंजीनियर खुर्शीद, मेंढर से जाविद राणा, कारनाह से जाविद मिर्चल, कुपवाड़ा से नासिर असलम वानी, हंदवाड़ा से चौधरी मोहम्मद रमजान, उरी से डॉ सज्जाद शफी उरी, बारामूला से जाविद हुसैन बेघ, सोनवारी से हिलाल अकबर लोन और गुरेज से नजीर अहमद गुरेजी।

कांग्रेस की पहली लिस्ट

कांग्रेस ने आज अपनी पहली लिस्ट जारी की जिसमें 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया है जिनका नाम – त्राल से सुरिंदर सिंह चन्नी, देवसर से अमानुल्लाह मंटो, डुरू से गुलाम अहमद मीर अनंतनाग सं परिजादा मोहम्मद सईद, इंदरवाल से शेख जफरूल्लाह, भद्रवाह से नदीम शरीफ, डोडा से शेख रियाज, बनिहाल से विकार रसूल वानी और डोडा पशिचम से डॉ प्रदीप कुमार भगत।

इस वजह से खास है इस बार के Jammu-kashmir Election

इस बार के चुनाव इसलिए खास हैं क्योंकि आर्टिकल 370 के निरस्त होने के  बाद यह पहला  विधानसभा चुनाव है । करीब 10 साल पहले 2014 में पिछले  विधानसभा चुनाव हुए थे जिसमें बीजेपी और पीडीपी ने मिलकर सरकार  बनाई थी । यह चुनाव इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इस चुनाव के परिणाम से जम्मू –  कश्मीर  के लोगों को राज्य का दर्जा वापस मिलने  की आस होगी।

यह भी पढ़ें :-

Election Date Announced: जम्मू- कश्मीर और हरियाणा चुनाव की तारीखें घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *