Rape Case :17 साल की उम्र से रेप,वकील बन पीड़िता ने अब दर्ज कराई FIR

Rape Case: बिहार की राजधानी पटना में एक दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद से सभी हैरान है। पीड़िता के अनुसार जिस समय उसके साथ पहली बार दुष्कर्म की घटना घटी उस समय वह मात्र 17 साल की थी। घटना के 6 साल के बाद उसने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करायी है।

Written By : आकृति पाण्डेय | Updated on: August 1, 2024 5:32 pm

Rape Case : बहन की अश्लील तस्वीर दिखाकर पटना (Patna) में आरोपी रेप करता रहा, तब लड़की नाबालिक थी 17 साल की थी। आरोपी ने एक बार नहीं, बल्कि इन वर्षों में ब्लैकमेल करके तीन से चार बार रेप किया। 12वीं क्लास में भी आरोपी ने पीछा नहीं छोड़ा। पटना के जिस फ्लैट में रहती थी, एक दिन अचानक उस फ्लैट में घुसकर जबरन दुष्कर्म किया। 12वीं पास करने के बाद पूणे में लॉ की पढ़ाई करने गई तब भी युवक ने पीछा नहीं छोड़ा। एसिड अटैक कराने की धमकी देकर वहां भी टेलीफोनिक बातचीत में ब्लैकमेल करता रहा न्यूड होकर बातचीत करने का दबाव बनाता रहा।

केस दर्ज कराने वाली युवती है लॉ की इंटर्न 

दुष्कर्म के 6 साल बाद केस दर्ज कराने वाली पीड़िता के अनुसार वह वर्तमान में वकालत की इंटर्नशिप (Internship) कर रही है। उसने बताया कि आरोपी अब भी  उसे ब्लैकमेल (Blackmail) कर धमकी दे रहा है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब 12वीं क्लास में थी तब से अब तक आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।

17 साल की उम्र में हुआ पहली बार रेप

पीड़िता के मुताबिक जब उसके साथ घटना को अंजाम दिया गया वह 17 साल की थी। अब वह 22 साल की हो गयी है। श्रीकृष्णापुरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए उसने अपनी आपबीती बताई है। पीड़िता के अनुसार, 2017 में आरोपी ने पहली बार दुष्कर्म किया था। उस समय वह नाबालिग थी. घटना को लेकर कई दिनों तक असहज महसूस करती रही। इज्जत और डर के मारे परिजनों को नहीं बताया।

लक्ष्मी नगर(Laxmi Nagar) थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

इस बीच पीड़िता ने थोड़ी हिम्मत दिखाते हुए दिल्ली के लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन में पहली बार 6 जुलाई 2024 को जीरो एफआईआर दर्ज कराई। फिर पटना पहुंचकर 29 जुलाई 2024 को पटना के कृष्णापुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पटना पुलिस ने धारा 164 के तहत बयान करवाया है और पीड़िता की मेडिकल जांच भी कराई गई है।

यह भी पढ़े:मारा गया हमास चीफ इस्माइल हानिया, इजराइल का 7 अक्टूबर वाला बदला पूरा

50 thoughts on “Rape Case :17 साल की उम्र से रेप,वकील बन पीड़िता ने अब दर्ज कराई FIR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *