Rishi Sunak ने चुनावी हार पर जनता से मांगी माफी , Keir Starmer की जीत तय

ब्रिटेन के आम चुनाव को लेकर वोटों गिनती जारी है। ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative party) को भारी नुकसान उठाना पड़ा है जबकि लेबर पार्टी (Labour Party) ने बहुमत हासिल कर ली है । अब नई सरकार बनाने को तैयार है। ऋषि सुनक ने जीत के लिए कीर स्टार्मर (Keir Starmer) को बधाई दी है।

Rishi Sunak और Keir Starmer की तस्वीर
Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: July 5, 2024 4:59 pm

ब्रिटेन (UK) में आम चुनाव को लेकर मतदान हो चुका है और और वोटों गिनती जारी है। हालांकि इससे पहले ही Labour Party को पूर्ण बहुमत हासिल हो चुका है। अब Keir Starmer, UK के अगले प्रधानमंत्री होंगे। PM Rishi Sunak ने Keir Starmer को जीत के लिए बधाई दी है। 14 साल बाद इस बार UK में नई सरकार बनने जा रही है। चुनाव परिणाम आने के बाद Rishi Sunak ने जनता से माफी मांगी है।

ब्रिटेन चुनाव 2024 के परिणाम

अब तक UK चुनाव में कुल 650 सीटों पर परिणाम जारी किए जा चुके हैं। इसमें अब तक Keir Starmer की Labour Party काफी आगे चल रही है। उन्होंने बहुमत हासिल कर लिया है। सरकार बनाने के लिए सदन की 650 सीटों में से किसी भी पार्टी को 326 सीटों पर जीत हासिल करनी होती है।

UK एग्जिट पोल के नतीजे ज्यादातर सही

पिछले आंकड़ों की बात करें तो UK के एग्जिट पोल पिछले 6 राष्ट्रीय चुनावों में ज्यादातर सही साबित रहे हैं। केवल 2015  के नतीजे गलत हुए हैं । जब सर्वेक्षण में त्रिशंकु संसद की चर्चा हो रही थी । लेकिन इस दौरान Conservative party को ही बहुमत हासिल हो गया था। इस बार एग्जिट पोल सही साबित होते हैं तो Labour Party की ही सरकार बनाएगी।

UK चुनाव एग्जिट पोल 2024 में पीछे थी कंजर्वेटिव पार्टी

ब्रिटिश प्रधानमंत्री Rishi Sunak को इस बार आम चुनाव में एग्जिट पोल के मुताबिक हार का सामना करना पड़ सकता है। Rishi Sunak ने मई में अचानक ही चुनाव का ऐलान कर दिया था जिससे कई लोगों को हैरानी भी हुई थी।  14 सालों की जीत को देखते हुए Rishi Sunak ने जीत का अंतर कम होने के साथ पार्टी की जीत को सुनिश्चित माना था । लेकिन इसका उल्टा असर नजर आ रहा है। Keir Starmer की Labour Party को जीत मिलती नजर आ रही है।

Rishi Sunak 2022 में चुने गए थे प्रधानमंत्री

12 मई 1980 में जन्मे भारतीय मूल के Rishi Sunak एक ब्रिटिश राजनेता हैं। अक्टूबर 2022 में वह Conservative Party से चुनाव लड़ते हुए यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री चुने गए थे। वह 2020 से 2022 तक राजकोष के चांसलर थे और 2019 से 2020 तक ट्रेजरी के मुख्य सचिव के रूप में भी कार्यरत थे।

राजनेता के साथ बैरिस्टर भी हैं Keir Starmer 

कीर रॉडने स्टारमर एक ब्रिटिश राजनेता और बैरिस्टर हैं। स्टॉर्मर ने 2020 से वह नेता प्रतिपक्ष और Labour Party के नेता के रूप में कार्यरत रहे। वह 2015 से 2024 तक होलबोर्न और सेंट पैनक्रास से वह संसद सदस्य थे। इससे पहले 2008 से 2013 तक पब्लिक प्रॉसीक्यूशन के डायरेक्टर थे।

ये भी पढ़ें –Petrol-Diesel in Budget : 25 से 30 रुपया सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *