Shahjad Killed Girlfriend : पैसे नहीं देने के पर कर दी प्रेमिका ही हत्या, गिरफ्तार

हरियाणा के पानीपत शहर के शिवनगर इलाके से हत्या की वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने दोस्तों के संग मिलकर अपनी गर्लफ्रेंड की चार्जर केबल से गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है और शेष की तलाश जारी है।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: August 16, 2024 6:04 pm

Shahjad Killed Girlfriend

घटना हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ से 162 km दूर पानीपत शहर के अनाज मंडी वाली गली नंबर 2 शिवनगर में हुई। जहां एक शहजाद नाम के युवक ने अपने दोस्तों के संग मिलकर अपनी ही गर्लफ्रेंड की चार्जर केबल से गला घोटकर हत्या कर दी और घटनास्थल से भाग गया। पुलिस ने परिजनों के बयान पर केस दर्ज करते हुए आरोपी लड़की के दोस्त शहजाद को गिरफ्तार कर लिया और बाकी की तलाश जारी है।

यह है मामला

हत्या की शिकार युवती का नाम रूमा था और वह पानीपत शहर शिवनगर में रहती थी। वैसे तो यह पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी, लेकिन पिछले दो सालों से अपनी मां साइना के साथ इसी इलाके में रह रही थी। दोनों मां और बेटी पास ही एक फैक्ट्री में काम करते थे और सब कुछ हंसी-खुशी चल रहा था। इसी बीच रूमा का पड़ोस में रहने वाले युवक शहजाद से चक्कर चलने लगा, यह पिछले 2 साल से चल रहा था। शहजाद हमेशा रूमा से शादी का झूठा वादा करके, फैक्ट्री से मिलने वाली सारी तनख्हा ले लेता था और यह सिलसिला पिछले दो साल से लगातार चल रहा था। लेकिन कुछ दिनों से रूमा ने शहजाद को रुपए देने से मना कर दिया। इससे वह बहुत नाराज रहने लगा और हत्या की साजिश रच डाली।

कैसे Shahjad Killed Girlfriend

शनिवार 10 अगस्त को शहजाद ने रूमा को शादी करने के बहाने घर से बुलाया और रास्ते में ही दोपहर करीब 3:00 बजे अपने दोस्तों के संग मिलकर चार्जर केबल  से गला घोटकर हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गया।

पुलिस का बयान

शिवनगर  थाने की पुलिस ने बताया कि रविवार 11 अगस्त को सुबह उन्हें एक लाश मिली जिसकी पहचान करने पर यह लड़की इसी इलाके की निकली और उसके बाद इसके परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने परिवार वालों के बयान पर केस दर्ज करते हुए आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया और जल्दी ही बाकी आरोपी पकड़े जाएंगे।

यह भी पढ़ें :-

Couple Suicide: सर्राफा कारोबारी ने पत्नी संग कर ली आत्महत्या, सुसाइड नोट यहां से पता चली वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *