SSC GD Constable Notification के अनुसार इन 39481 पदों के लिए आज 5 सितंबर से 14 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। इसके चयन की प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (Computer Based Test) यानि CBT, शारीरिक जांच (PET/PMT), दस्तावेजों की जांच और फिर मेडिकल टेस्ट शामिल हैं। सीबीटी परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित की जाएगी, जोकि असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उडिया, पंजाबी, तमिल, तेलगू और उर्दू में भी आयोजित की जाएगी।
इस बार ऑनलाइन ही इसके फार्म भरे जाएंगे। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in. है जिस पर आवेदन फार्म भरा जाएगा।
आवेदन के लिए उम्र सीमा :- आवेदक को दसवीं पास होना चाहिए और उसकी उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन करने के बाद अगले साल जनवरी या फरवरी में इसकी परीक्षा होगी।
ये सारे पद केंद्रीय सशस्त्र बलों और अर्द्धसैनिक बलों के लिए हैं। इन 39481 पदों में से 3869 पर महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
सर्वाधिक 15654 पद सीमा सुरक्षा बल यानि BSF के लिए हैं और इन पदों में से 2348 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानि CRPF में 11541 पद खाली हैं जिनमें 242 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 7145 पद हैं जिनमें 715 पद महिलाओं के लिए हैं।
इसी तरह सशस्त्र सीमा बल (SSB) कुल 819 पद हैं।
इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) में 3017 पद हैं जिनमें 453 महिलाओं के लिए हैं।
असम राइफल्स में 1248 पद हैं जिनमें 100 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स में 35 पद हैं और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में कुल 22 पद हैं जिनमें 11 महिलाओं के लिए हैं।
इनका वेतनमान- 21700 से 69 100 रुपये तक होगा।
Indian Navy SSC ऑफिसर के 250 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी
Indian Navy SSC Recruitment 2024 : इस भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष और महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।भारतीय नौसेना में SSC ऑफिसर पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म ऑनलाइन आमंत्रित करना होगा।
कब तक कर सकते हैं आवेदन
इसके लिए आवेदन 14 September 2024 से शुरू होंगे और 29 September तक भर सकते हैं। Indian navy की ऑफिशल वेबसाइट http://joinindiannavy.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
इंडियन नेवी (SSC) ऑफिस भर्ती शैक्षणिक योग्यता
इस नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता बीटेक, एमएससी, एमसीए, या एमबीए होना चाहिए के अलावा शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से देख सकते हैं।
इंडियन नेवी (SSC) Recruitment आवेदन शुल्क
भारतीय नौसेना में SSC ऑफिसर पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना हैं।इस भर्ती के लिए निःशुल्क आवेदन कर सकते हो।
इंडियन नेवी (SSC) Recruitment आयु सीमा
इस नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे हैं अभ्यर्थियों का जन्म 2 जुलाई 2000 से 1 जुलाई 2004 के मध्य होना चाहिए।
इंडियन नेवी (SSC) ऑफिस चयन प्रक्रिया
इस नौकरी पर अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा इसके बाद एसएसबी इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर चयन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: गुजरात में ICG का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो शव मिले, एक की तलाश जारी