Bandaa Singh Chaudhary के स्टारकास्ट ने किया दिल्ली के स्कूल का दौरा

हाल ही में, एक्टर अरशद वारसी,(Arshad Warsi) मैहर विज(Maher Vij) और अभिनेता अरबाज खान (Arbaaz Khan) अपनी आनेवाली फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’(Bandaa Singh Chaudhary) के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे।

Written By : आकृति पाण्डेय | Updated on: October 23, 2024 1:21 pm

Bandaa Singh Chaudhary के निर्देशक अभिषेक सक्सेना(Abhishek Saxena) और फिल्म के सह-निर्माता मनीष(Manish) भी प्रमोशनल कार्यक्रम में उपस्थित थे। उनका प्रचार नई दिल्ली के स्पर्श ग्लोबल स्कूल में जश्न-ए-काफिला(Jashan-e-Kafila) में आयोजित किया गया। फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’ 25 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होगी।

फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी'(Bandaa Singh Chaudhary)वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध(Indo-Pak war’s) के बाद पंजाब में सांप्रदायिक दंगों के दौरान की कहानी पेश करती है। इसमें यह दिखाया गया कि एक आदमी किस तरह देश विभाजन और भयंकर हिंसा के बीच अपने अधिकारों के लिए परिवार के अस्तित्व के लिए संघर्ष करता है।

एक साधारण आदमी अपने परिवार के अधिकारों की रक्षा करने, विभाजन की गहरी पीड़ा और हिंसा के बीच खुद को जीवित रखने के लिए लड़ता और जूझता है। अभिनेता अरशद वारसी ने बताया, ‘मुझे आज इस फिल्म के प्रमोशनल कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है।’ उन्होंने कहा कि आप जो भी लोग फिल्म निर्माता—निर्देशक या लेखक बनने की ख्वाहिश रखते हैं, तो इसे मूर्त रूप दें। मैं तो मानता हूं कि लेखन एक बेहद खूबसूरत काम है, इसलिए कृपया इसे जारी रखें।’

ये भी पढ़ें:पीयूष मिश्रा ने‌ बल्लिमारन बैंड संग ‘उड़नखटोला’ अंतर्राष्ट्रीय टूअर से उठाया पर्दा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *