प्रशांत किशोर के बाद Tejaswi Yadav की बिहार यात्रा…चुनाव से पहले कुनबा मजबूत करने की कोशिश

जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की बिहार यात्रा के बाद राजद के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव प्रदेश की यात्रा पर हैं. अपनी यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने सबसे ज्यादा नुकसान राजद को पहुंचाय है. पार्टी के कई बड़े नेताओं के जनसुराज में जुड़ने से राजद में चिंता की लहर है. पार्टी को मजबूत करने तेजस्वी बिहार की यात्रा पर हैं.

Written By : संतोष कुमार | Updated on: September 11, 2024 6:52 pm

कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर Tejaswi Yadav

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने में जुट गए हैं. तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद यात्रा के जरिए पार्टी के कार्यकर्ताओं से सीधे जुड़ रहे हैं. तेजस्वी ने अपनी यात्रा का आगाज समस्तीपुर से किया है. यात्रा के दौरान जहां वो पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश दे रहे हैं वहीं बिहार की जनता के बीच राष्ट्रीय स्तर पर जातीय गणना, बिहार में बढ़े हुए आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में डालने जैसे मुद्दे लोगों को सामने उठा रहे हैं. इसके साथ ही बिहार सरकार और केंद्र की नाकामियों को जनता को बता रहे हैं.

पहले चरण में चार जिलों का दौरा

कार्यकर्ता संवाद यात्रा में Tejaswi Yadav पहले चरण में चार जिलों का दौरा करेंगे. यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव सरकार में रहने के दौरान अपने 17 महीने के कार्यकाल में किए गए कामों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. आरजेडी का कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का पहला चरण 10 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान तेजस्वी यादव समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे.

नीतीश के लिए महागठबंधन का दरवाजा बंद- तेजस्वी

यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर निशाना साध रहें. नीतीश कुमार का बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के सामने बार-बार यह कहने पर कि अब वे महागठबंधन में कभी नहीं जाएंगे, इसे लेकर तेजस्वी यादव ने भी बड़ा दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन का दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो गया है.

तेजस्वी की यात्रा पर बीजेपी का निशाना

बिहार में तेजस्वी यादव की कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा कि तेजस्वी राजनीतिक यात्रा पर जा ही नहीं रहे तेजस्वी लेजर ट्रिप पर जा रहे हैं. राजनीतिक यात्रा जनता के बीच होती है और अगर तेजस्वी बिहार की जनता के बीच जाएंगे तो जनता तो हिसाब मांगेगी जब 15 सालों में उनके माता-पिता ने बिहार को जंगल में तब्दील कर दिया था.

ललन सिंह ने तेजस्वी की यात्रा पर कसा तंज

जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी तेजस्वी की यात्रा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी जहां चाहें यात्रा कर लें, उसका नतीजा ‘लड्डू’ ही होगा. ललन सिंह ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार का खुलकर समर्थन किया और कहा कि नीतीश ने राजद के साथ जाकर गलती को स्वीकार किया.

ये भी पढ़ें:बिहार में भूमिहार पर….क्यों मच गया सियासी घमासान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *