Waqf Board Amendment 2024 पर बनी JPC की बैठक में मंगलवार का दिन हंगामे के साथ गुजरा। टीएमसी MP Kalyan Banerjee को अध्यक्ष अभिजीत गंगोपध्याय से गलत आचरण और टूटी हुई बोतल को फेंकने का इशारा देने के आरोप पर निलंबित कर दिया गया। यह निलंबन अगली बैठक के लिए दिया गया है। कांच की बोतल तोड़ने पर कल्याण बनर्जी खुद भी घायल हो गए है। इससे पहले 14 अक्टूबर और 21 अक्टूबर को भी JPC की बैठक में हंगामा हो गया था। जेपीसी को शीतकालीन सत्र से पहले अपनी रिपोर्ट तैयार करनी है और संसद के पटल पर रखनी है।
MP Kalyan Banerjee और अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच जेपीसी में किस बात को लेकर हुई बहस
मंगलवार को वक्फ विधेयक 2024, को लेकर JPC की एक और बैठक हुई। दोपहर 2 बजे पक्ष और विपक्ष के सभी सांसद कमेटी की मीटिंग के लिए पहुंच गए थे। उसके बाद शुरू में सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन जब जस्टिस इन रियलिटी और पंचसखा बानी प्रचार मंडली के बयानों पर सुनवाई हो रही थी। तभी बनर्जी ने बीच में हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन उनका अनुरोध ठुकरा दिया गया क्योंकि वह इससे पहले भी दो बार बोल चुके थे। लेकिन बनर्जी अपनी बात पर अड़े रहे और तपाक से खड़े होकर अध्यक्ष अभिजीत गंगोपाध्याय पर गलत शब्दों का प्रयोग किया। इसके अलावा सांसद ने पास रखी कांच की बोतल को भी टेबल पर दे मारा। जिससे वह पूरी टूट गई और सांसद जी को भी हाथ में चोटे आई। उसके बाद AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी और संजय सिंह ने उनके हाथ पर पट्टी करवाई।
Waqf Board Amendment Bill : क्यों लाया गया था
यह भी पढ़ें:-