Bangladesh Coup
इसके तहत एयर इंडिया ने बुधवार को एक विशेष उड़ान का संचालन किया, जिससे बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका जिससे 6 बच्चों समेत 205 लोगों को वापस भारत लाया गया। सूत्रों ने अनुसार, विस्तारा (Vistara) और इंडिगो (Indigo) भी बुधवार से ढाका के लिए निर्धारित सेवाएं संचालित करने लगी हैं>
ढाका(Dhaka) जानें-आने वालों को मिल सकता हैं ऑफर
सूत्रों के अनुसार यह भी कहा कि वहां की मौजूदा स्थिति के कारण, 4 से 7 अगस्त के बीच ढाका आने-जाने वाली किसी भी उड़ान में कन्फर्म बुकिंग (Confirm Boking) वाले यात्रियों को ऑफर मिल सकता है। यह ऑफर 5 अगस्त या उससे पहले बुक की गई टिकटों पर लागू होगा।
इंडिगो ने भी संचालित की स्पेशल फ्लाइट
इंडिगो ने भी मंगलवार की रात कोलकाता से ढाका के लिए एक स्पेशल फ्लाइट का संचालन किया और करीब दो सौ यात्रियों को लेकर लौटा। उल्लेखनीय है कि इंडिगो की दिल्ली, मुंबई और चेन्नई से ढाका के लिए डेली फ्लाइट है। इंडिगो एयरलाइंस की कोलकाता से रोजाना दो उड़ाने संचालित करती है. विस्तारा एयरलाइंस ढाका के सामान्य दिनों में मुंबई से हर दिन और दिल्ली से हफ्ते में तीन दिन विमान संचालित करती है. अब ये उड़ानें सामान्य हो जाएंगी।
अभी क्या है बांग्लादेश(Bangladesh) का माहौल ?
बांग्लादेश (Bangladesh) में सोमवार को शेख हसीना (Sheikh Hasina) का तख्ता पलटने (Bangladesh Coup) और उनके ढाका (Dhaka) छोड़ने से पूरे देश में आरजकता फैल गई है। इसका सबसे ज्यादा खराब प्रभाव हिंदुओं पर पड़ा है। हिंदू मंदिरों और घरों को निशाना बनाया जा रहा है। काली मंदिर और (ISKCON) पर हमले हुए हैं, जिससे हिन्दुओं को अपनी जान बचाने के लिए छिपने पर मजबूर होना पड़ा है। अराजक तत्व अब मंदिरों को जलाने और हिंदुओं के घरों और दुकानों पर तोड़फोड़ कर रहे हैं।
हिंदुओं की हत्या
बांग्लादेश(Bangladesh) में 27 जिलों में हिन्दू धर्म के लोगों के घरों पर हमले किए गए। बांग्लादेश (Bangladesh) में विरोध प्रदर्शनों के दौरान भयानक हिंसा भड़क उठी, जिसमें रविवार को 100 से ज्यादा लोग मारे गए।
ये भी पढ़े: Bangladesh की हिंसा में हिंदू निशाने पर, शेख हसीना फिलहाल भारत में