Bandaa Singh Chaudhary फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित और अब ज्यादा प्रासंगिक भी

पंजाब की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म बंदा सिंह चौधरी’ (Bandaa Singh Chaudhary) 25 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। अरशद वारसी(Arshad Warsi) और मेहर विज (Meher Vij) अभिनीत ये फिल्म वर्ष 1980 के दशक में पाकिस्तान की नापाक साजिश की वजह से पंजाब में फैसे उग्रवाद के खिलाफ ग्रामीणों के संघर्ष की वास्तविक कहानी है।

Written By : रामनाथ राजेश | Updated on: October 24, 2024 5:14 pm

इस फिल्म का निर्माण अरबाज खान ने किया है। ‘बंदा सिंह चौधरी’(Bandaa Singh Chaudhary) सच्ची घटनाओं से प्रेरित, 1971 के युद्ध में पाकिस्तान की करारी हार के बाद पंजाब में उग्रवाद फैलाने की कहानी बयां करती है।एक साजिश के तहत पंजाब से गैर पंजाबियों को भगाने के बहाने पूरे पंजाब को उग्रवाद की आग में झोंक दिया गया था।  अरशद वारसी (Arshad Warsi) इस स्टोरी के हीरो है, जो पंजाब में उग्रवाद से उपजे हालात के खिलाफ लड़ाई लड़ते है और हार नही मानते। मेहर विज (Meher Vij) का किरदार भी इस कहानी में बहुत स्ट्रॉन्ग है, जो अपने  प्यार और उम्मीद के लिए लड़ती है।

 

बंदा सिंह चौधरी ( Bandaa Singh Chaudhary ) सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं, बल्कि समाज को एक संदेश देती फिल्म है। आज के दौर में जब आतंकवाद फिर सिर उठाने की कोशिश कर रहा है ये फिल्म समाज को एकजुट रहने का संदेश देती है।  कहानी उस दौर की है जब,1971 में  पाकिस्तान से बांग्लादेश अलग हुआ था। तब भारत ने ही पाकिस्तान को धूल चटाई थी और बांग्लादेश को एक आजाद देश बनाया था। उसके बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पंजाब में उग्रवाद फैलाकर देश को बांटने की नाकाम साजिश रची थी। उसका प्रतिकार बिहार से पीढ़ियों पहले पंजाब में आकर बसे और एक पंजाबी लड़की से शादी कर घर बसाए बंदा सिंह चौधरी ग्रामीणों को एकजुट कर करते हैं और सफल होते हैं।

किसने किया है निर्देशन?

फिल्म बंदा सिंह चौधरी(Bandaa Singh Chaudhary) का निर्देशन अभिषेक सक्सेना (Abhishek Saxena) ने किया है। सक्सेना पहले भी ‘पटियाला ड्रीम्ज़’ जैसी फिल्म बना चुके हैं। निर्देशन और बेहतर हो सकता था। संगीत का पक्ष कमजोर है। इमोशनल फ्रंट पर फिल्म और बेहतर हो सकती थी।  फिल्म का निर्माण अरबाज खान और मनीष मिश्रा ने किया है। फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।

फिल्म बंदा सिंह चौधरी की स्टारकास्ट

फिल्म ( Bandaa Singh Chaudhary) में अरशद वारसी (Arshad Warsi)मेहर विज (Meher Vij) के साथ शताफ फिगर, कियारा खन्ना, जीवेशु अहलूवालिया, अलीशा चोपड़ा शिल्पी मारवाह भी अहम भूमिका में हैं।

फिल्म की अवधि

‘बंदा सिंह चौधरी’(Bandaa Singh Chaudhary) 114 मिनट की फिल्म है। ये फिल्म आपका मनोरंजन ही नहीं करेगी बल्कि साथ ही साथ आपको इतिहास से रूबरू भी करवाएगी। साफ-सुथरी फिल्म है, इसलिए परिवार के साथ देखने लायक है। रेटिंग की बात की जाए तो 5 में से 3.5 अंक आराम से दिए जा सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:-Bandaa Singh Chaudhary के स्टारकास्ट ने किया दिल्ली के स्कूल का दौरा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *