उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं। 2 जुलाई से शुरू हुए घरेलू समारोहों के बाद 12 जुलाई से मुख्य शादी के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। शादी से पहले कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है, जिनमें हल्दी, संगीत और मेहंदी समारोह शामिल हैं। 8 जुलाई को राधिका और अनंत की हल्दी की रस्म हुई।
नीता अंबानी (Nita Ambani) दिखीं बेहद खूबसूरत
एंटीलिया(Antilia) में शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। 5 जुलाई को जहां संगीत सेरेमनी(Sangeet Ceremony) का आयोजन हुआ था। तो वहीं, 8 जुलाई यानी सोमवार को हल्दी सेरेमनी (Haldi Ceremony) हुई। इस अंतरंग समारोह में परिवार के करीबी सदस्यों और कुछ हस्तियों ने भाग लिया। जिसमें नीता अंबानी (Nita Ambani) बेहद ही खूबसूरत अंदाज में नजर आईं। उन्होंने इस स्पेशल फंक्शन पर जो पहना कपड़ा था, वह बेहद ही स्पेशल था।
हल्दी सेरेमनी मे बड़ी-बड़ी हस्तियों ने भाग लिया
8 जुलाई को मेहंदी और हल्दी की रस्में हुईं, जिसमें घर के रिश्तेदारों से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स (Celebrity) भी नजर आए। बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए। इस लिस्ट में सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह तक के नाम शामिल हैं। मेहमानों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। सलमान खान , रणवीर सिंह, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, अर्जुन कपूर जैसे सितारे इस समारोह में शामिल हुए।
शादी समारोह स्थल के बारे में जानें
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का समारोह मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में रखा गया है। इस समारोह में बॉलीवुड से लेकर कई इंटरनेशनल गेस्ट(International Guest) के शामिल होने की उम्मीद है। हाल ही में संगीत सेरेमनी में जस्टिन बीबर(Justin Bieber) ने परफॉर्म किया था। अब शादी फंक्शन के लिए अडेल ड्रेक(Adele) और लाना डेल रे (Lana Del Ray) शामिल हो सकते हैं।
संगीत सेरेमनी में आए थे पॉप स्टार जस्टिन बीबर
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी(Sangeet Ceremony) के लिए पॉप स्टार जस्टिन बीबर(Justin Bieber) को महफिल सजाने के लिए आमंत्रित किया था। पार्टी के अंदर से जस्टिन के कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जस्टिन ने शाम सजा दी और मेहमान उनके गानों पर झूम उठे।बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत की। सलमान खान से लेकर दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) तक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। आलिया(Alia Bhatt) और रणबीर(Ranbir Kapoor) ने भी एक साथ इस फंक्शन में शिरकत की।
ये भी पढ़े: बॉक्स ऑफिस पर छाई प्रभास- दीपिका की फिल्म ‘Kalki 2898 AD’