Jacqueline Fernandez को आज ED ने फिर पूछताछ के लिए बुलाया

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस(Jacqueline Fernandez) एक बार फिर सुकेश चंद्रशेखर(Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग(Money Laundering) केस को लेकर चर्चा में आ गई हैं। अब खबर आ रही है की ईडी(Enforcement Directorate) की तरफ से दोबारा से जैकलीन फर्नांडीस(Jacqueline Fernandez) को समन(Summon) भेजा गया है। निदेशालय ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर() से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग(Money Laundering) मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को 10 जुलाई को नए दौर की पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

Written By : आकृति पाण्डेय | Updated on: July 10, 2024 3:12 pm

ईडी(Enforcement Directorate) ने जैकलीन से हेडक्वार्टर में उपस्थित होने को कहा, जहां पूछताछ की जाएगी​। आरोप है कि जैकलीन ने सुकेश चंद्रशेखर से कई महंगे गिफ्ट लिए हैं। सुकेश ने अदिति सिंह से 200 करोड़ रुपए की फिरौती ली थी, जोकि फोर्टिस हेल्थकेयर(Fortis Healthcare) के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह (Shivinder Mohan Singh) की पत्नी हैं।

ईडी के लगाए गये आरोप

ईडी(Enforcement Directorate)  ने आरोप लगाया था कि  सुकेश चंद्रशेखर ने इस धन का इस्तेमाल जैकलीन फर्नांडीस के लिए उपहार खरीदने में किया किया था। साल 2022 में दायर एक आरोप पत्र में यह बताया गया था कि जैकलीन ठग चंद्रशेखर के आपराधिक इतिहास के बारे में जानने के बावजूद उसकी ओर से दिए गए कीमती सामान, आभूषण और महंगे उपहारों का लुत्फ उठा रही थीं।

कब होगी पूछताछ

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग(Money Laundering)  केस में जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) से फिर से पूछताछ की जाएगी। एक्ट्रेस को ईडी ने 10 जुलाई को पूछताछ के लिए समन(Summon) भेजा था। जैकलीन को 11 बजे ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के हेडक्वार्टर में पेश होने के लिए कहा गया है।

जैकलीन ने गिफ्ट की बात कबूल की थी

2021 में दर्ज कराए गए एक बयान के दौरान, जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) ने बताया था कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर ने तीन डिजाइनर बैग, दो गुच्ची ड्रेस, महंगे जूते, सुपर लग्जरी ब्रांड के ब्रेसलेट, चूड़ियां, रोलेक्स और डायमंड की इयररिंग्स समेत कई गिफ्ट दिए थे। चार्जशीट के मुताबिक, सुकेश ने भी कबूल किया कि जैकलीन से दोस्ती होने के बाद उसने उन्हें करोड़ों के कई गिफ्ट दिए थे।

कौन हैं जैकलीन फर्नांडीस

जैकलीन फर्नांडीज(Jacqueline Fernandez) का जन्म 11 अगस्त 1985 को हुआ था। वह एक श्रीलंकाई अभिनेत्री, पूर्व मॉडल और 2006 की मिस श्रीलंका यूनिवर्स प्रतियोगिता की विजेता हैं। वह बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय के लिए जानी जाती हैं। वह पिछले कई सालों से भारत में हैं और लगातार बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रही हैं। बता दें, जैकलीन ने 2009 में फिल्म ‘अलादीन’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वे अबतक ‘मर्डर-2’, ‘हाउसफुल-2’, ‘रेस-2’, ‘किक’, ‘फ्लाइंग जट’ और ‘रेस-3’ जैसी फिल्में कर चुकी हैं। उन्होंने रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 9’ भी जज किया था।

कौन है सुकेश चंद्रशेखर

सुकेश चंद्रशेखर कर्नाटक के बेंगलुरु के रहने वाला है। सुकेश चंद्रशेखर ने 17 साल की उम्र से लोगों को धोखा देकर ठगने का काम शुरू कर दिया था। बेंगलुरु से ठगी करते-करते वो चेन्नई में भी ठगी करने लगा। उसने अपने शुरुआती दिनों में कई अमीर लोगों को ठगा। उसके नाम पर कई पुलिस केस दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक खुद को राजनेता का रिश्तेदार बताकर सुकेश चंद्रशेखर ने 100 से ज्यादा लोगों से धोखाधड़ी की है।

ये भी पढ़े: Anant Ambani और राधिका की हल्दी की रस्म में दिखे बॉलीवुड के कई सितारे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *